येदियुरप्पा बोले- मुख्यमंत्री बना रहूंगा या नहीं, कल तक पता चल जाएगा

प्रमुख खबरें : बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnatak) में नेतृत्व परिवर्तन (leadership change) की मांग को लेकर मची खींचतान के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने रविवार को कहा कि वह इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक पता चल जाएग। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अगले 10 से 15 साल तक BJP के लिए काम करना जारी रखेंगे। कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत नेता 78 वर्षीय येदियुरप्पा ने रविवार शाम को कहा कि उन्हें अब तक केंद्रीय नेतृत्व (central leadership) से ‘संदेश ’ नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि आज रात या सोमवार सुबह तक इस संबंध में जानकारी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेश कर दी थी और दोहराया कि अगर पार्टी नेतृत्व की इच्छा रही तो वह CM पद पर बने रहेंगे और अगर उन्हें यह पद छोड़ने को कहा गया तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे। उन्होंने कहा, मैं अगले 10 से 15 साल तक दिन-रात पार्टी के लिए काम करूंगा। इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा कि वह सोमवार को एक कार्यक्रम में पूर्व की योजना के तहत अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे।
येदियुरप्पा ने कहा, उसके बाद अन्य बातें होंगी जिसकी जानकारी दी जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि अगर केंद्रीय नेतृत्व से ‘संदेश’ आता है तो वह क्या करेंगे, तब येदियुरप्पा ने कहा, मैं उसके बाद फैसला लूंगा। इससे पहले बेलगावी (Belagavi) के जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व के फैसले का अनुपालन करेंगे। वह सहमत और संतुष्ट हैं और पार्टी के अनुशासन को नहीं तोड़ेंगे।