ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- कोरोना को खत्म करने के लिए पूरी क्षमता से करना होगा काम

  • वार्ड एवं ग्राम स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सक्रिय भूमिका निभाये

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) ने तबाही मचाने के बाद अब कमजोर पड़ने लगा है और संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या में तेजी से गिरावट आती जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज बुधनी में आयोजित समीक्षा बैठक (review meeting) में कहा कि Corona को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर पूरी क्षमता से काम करना होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वार्ड एवं गांव को जागरूक करना होगा। इसके लिए गांव एवं वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) के सदस्य लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सेंपलिंग और टेस्टिंग की जाये।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि Crisis Management Committeeके सदस्य लोगों को योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करें। साथ ही गाँव में किसी को भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो तो उसे तुरंत जाँच एवं उपचार के लिए कोविड सेंटर (Covid Center) या अस्पताल भिजवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों को माइक्रो कंटेंनमेंट (Micro Containment) बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमित (Corona infected) घर से बाहर न निकले। उन्होंने किल-कोरोना अभियान पूरी गंभीरता के साथ जारी रखने के लिए कहा। साथ ही होम आइसोलेशन (Home isolation) में Covidमरीजों की नियमित जाँच, उपचार और काउंसलिंग सुनिश्चित करने को भी कहा।





चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस (Black fungus) के इलाज के लिए सरकार समुचित व्यवस्था कर रही है। उन्होंने एक जून से अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे कोरोना को समाप्त करने में सक्रिय योगदान दें। यह सुनिश्चित किया जाये कि गाँव में कोई भी व्यक्ति बीमार हो तो उसे अविलंब उपचार मिले। उन्होंने कहा कि महामारी विशेषज्ञों द्वारा संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) निरंतर कम हो रहा है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कोरोना समाप्त नहीं हो जाता। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है।

CM ने कहा कि बुधनी में 300 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को त्वरित लाभ एवं उपचार की सुविधा मिल सकेगी। चौहान ने कोरोना संक्रमण की जनपद-वार समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त कविंद्र कियावत, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर तथा सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इलाज के बारे में जानकारी दी।





मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
शिवराज ने बुधनी में निमार्णाधीन आॅक्सीजनयुक्त 300 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें कोविड के उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। निरीक्षण के दौरान चौहान ने कहा कि कोरोना मरीजों के समुचित इलाज की दृष्टि से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के लिए 50 बिस्तरों का अलग से कोविड वार्ड बनाया जाये।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button