ताज़ा ख़बर

दाम तय: सीरम अपनी वैक्सीन केन्द्र को 150 और राज्यों को देंगा 400 में, कांग्रेस का तंज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) को मात देने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) के नए चरण का ऐलान हो गया है। इसी के साथ सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने भी कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) के दाम घोषित कर दिए हैं। लेकिन अब इसको लेकर भी एक नई बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने ट्वीट कर दावा किया है कि सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute)  केंद्र सरकार (central government) और राज्य सरकारों को अलग-अलग दाम पर वैक्सीन दे रहा है, जो गलत है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh)ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र सरकार को कोविशील्ड (Covshield) 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से मिलेगी। लेकिन राज्य सरकारों (State governments) को 400 रुपये देने होंगे। ये संघीय ढांचे के लिए सही नहीं है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। जो बिल्कुल गलत है। हम मांग करते हैं कि केंद्र-राज्य सरकारों के लिए एक देश, एक दाम तय किए जाएं।





आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने बुधवार को ही प्राइवेट अस्पतालों और राज्य सरकारों के लिए वैक्सीन का दाम जारी किया है। राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज और प्राइवेट अस्पतालों (Private hospitals) को 600 रुपये प्रति डोज के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे। केंद्र सरकार (central government) द्वारा वैक्सीन के नए चरण की जो शुरूआत की गई है, वह एक मई से शुरू होगा। इस दौरान राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल (Private hospital) सीधे ही वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन ले पाएंगे।





वैक्सीन की कमी पर भी कांग्रेस ने घेरा
इससे इतर कांग्रेस ने केंद्र सरकार (central government)  पर वैक्सीन की कमी को लेकर भी हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता (Vaccine maker) है, लेकिन अभी तक उसकी 1.3 फीसदी जनसंख्या को ही टीका लग पाया है। अपने देश के लोग ही वैक्सीन की कमी से क्यों जूझ रहे हैं। कांग्रेस ने सवाल किया कि देश में एक तरफ आॅक्सीजन की किल्लत है, लेकिन केंद्र द्वारा आॅक्सीजन को बाहर भेजा गया है। वहीं, टेस्टिंग के मोर्चे पर भी लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं और 2-3 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button