ताज़ा ख़बर

दिल्ली सीएम का बड़ा बयान: कहा- पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिली तो हम तीन महीने में खत्म कर देंगे वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (Corona) के प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की किल्लत है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के स्कूलों में टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) शुरू किया है। युवा व्यवस्था को लेकर खुश हैं। आने वाले समय मे 300 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) होंगे। दिल्ली के सीएम ने कहा कि आज वैक्सीन की बहुत कमी है। यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक मिलती है, तो हम 3 महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं। दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं इसलिए हमें 3 करोड़ खुराक (30 million doses) की आवश्यकता है। इसमें से दिल्ली सरकार (Delhi Government) को अब तक केवल 40 लाख खुराक मिली है। हमें 2.6 करोड़ और खुराक चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार को प्रति माह कोविड-19 वैक्सीन (Kovid-19 Vaccine) की 80-85 लाख खुराक दी जाती है, तो हम तीन महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं।





सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले 3 महीने के लिए हमें 80-85 लाख वैक्सीन (80–85 lakh vaccines) हर महीने चाहिए। हम आज रोज एक लाख वैक्सीन लगा रहे हैं, हमें हर रोज 3 लाख वैक्सीन लगानी होगी। हम बड़े आराम से अपनी कैपेसिटी तीन लाख वैक्सीन की कर सकते हैं।  50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लग रही हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है, आने वाले समय में ये बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे। उन्होंने कहा कि मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए। आज दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button