अन्य खबरें

कन्नौज से लड़ूंगा 2024 का लोकसभा चुनाव’

अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिए हैं अखिलेश यादव ने कन्नौज में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ‘क्यों, क्या करेंगे खाली बैठकर? हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे I

अखिलेश यादव ने अपना राजनीतिक सफर कन्नौज लोकसभा सीट से किया था, जहां से साल 2000 में उपचुनाव में सासंद चुने गए थे I इसके बाद 2004 में दोबारा और 2009 में तीसरी बार लोकसभा सांसद चुने गए थे I साल 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे, जिसके बाद कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था कन्नौज सीट से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव 2012 में सांसद चुनी गई थीं और 2014 में दोबारा से जीत दर्ज की, लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को सपा के हाथों से छीन लिया था I 2017 में सत्ता गंवाने और 2022 के चुनाव में मिली हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव फिलहाल मैनपुरी में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के जद्दोजहद कर रहे हैं मैनपुरी सीट से
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य मैदान में उतरे हैं I सपा और अखिलेश के लिए मैनपुरी के किले को बचाने की चुनौती है, जिसके चलते मुलायम कुनबा पूरी तरह से एकजुट हो चुका है I अखिलेश यादव ने कन्नौज में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ‘क्यों, क्या करेंगे खाली बैठकर? हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे I अखिलेश यादव से संवाददाताओं ने पूछा था कि कन्नौज से पहले सांसद रहीं डिम्पल यादव अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में क्या 2024 में वह खुद कन्नौज से लड़ेंगेI

चाचा ने भुलाए सारे गिले शिकवे

चाचा शिवपाल यादव भी भतीजे अखिलेश से सारे गिले शिकवे भुलाकर डिंपल यादव के जिताने के लिए मैनपुरी में डेरा जमाए हुए हैं I इस तरह मुलायम कुनबा छह साल के बाद एक साथ मंच पर नजर आ रहा है I ऐसे में अखिलेश यादव के हौसले बुलंद हो गए हैं I कन्नौज लोकसभा सीट को बीजेपी के हाथों से 2024 के चुनाव में छीनने के लिए खुद मैदान में एक बार फिर से उतरने का ऐलान कर दिया है I 2019 में कन्नौज संसदीय सीट को बीजेपी के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर कमल खिलाया था, जिसे दोबारा से हासिल करने के लिए अखिलेश मैदान ने खुद रण में उतरने का ऐलान किया है I

बीजेपी हमलावर

वहीं अखिलेश यादव के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मैनपुरी का उपचुनाव भी हर रही है इसलिए अखिलेश यादव ऐसी बात कह रहे हैं I बीजेपी के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा की अखिलेश का कन्नौज से चुनाव लड़ने के लिए उनका स्वागत है I 2024 के चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी और सपा के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी I ‘‘नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के निधन के बाद सपा के सामने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने की चुनौती है और यादव के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है I ’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button