मनोरंजन

फरवरी से पहले बंद होगा Bigg Boss 15 ? दाव पर लगे 500 करोड़

टीवी का सुपरहिट और सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। टीवी जगत के नामी और ट्रेडिंग सितारे शो का हिस्सा बने।  फिर भी शो का फ्लॉप होना हर किसी के लिए शॉकिंग है।  सीजन 15 लोगों को एंटरटेन करने में फेल साबित हो रहा है।  मेकर्स ने शो को दिलचस्प बनाने के लिए शो में लड़ाई-झगड़े से लेकर लव एंगल तक सबकुछ ट्राय कर लिया, लेकिन बावजूद इसके शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। कहा जा रहा है कि अब तो शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड को भी अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है, जिसमें खुद सलमान खान मौजूद रहते हैं। ऐसे में मेकर्स अब इस शो को तय वक्त से पहले ही खत्म करने के मूड में हैं।

बता दें कि टीआरपी गिरने की कई वजहें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शो में लव एंगल पर ज़्यादा फोकस करने की वजह से लोगों को यह बोरिंग लगने लगा है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक जो लोग लाइव फीड देख रहे हैं, वो शो को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही नहीं इस सीजन में जो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज आए हैं वो पहले बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें लोग दोबारा देखना नहीं चाह रहे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस शो में जान फूंकने के लिए क्या नई तरकीब निकालते हैं।

जल्दी बंद हो सकता है बिग बॉस 15!
शो की टीआरपी में हर हफ्ते गिरावट देखी जा रही है। यहां तक कि सलमान खान के वीकेंड का वार की टीआरपी भी गिर रही है। सीजन 15 का ऐसा हश्र देख मेकर्स के बाद शो समय से पहले बंद करने का ही ऑप्शन रह गया है। ऐसा हम नहीं बल्कि आ रही खबरों में दावा किया जा रहा है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट कहती है कि मेकर्स शो की लगातार गिर रही टीआरपी को देख इसे फरवरी 2022 से पहले ऑफएयर करने की सोच रहे हैं।

सीजन 15 को सफल और हटके बनाने के लिए मेकर्स ने काफी सारे एक्सपेरिमेंट किए. कंटेस्टेंट्स, होस्ट और शो के ऊपर काफी पैसा खर्च किया गया। जंगल थीम का सेटअप बनाया गया। टीवी के बड़े सितारों को शो में लिया गया। ऊपर से होस्ट सलमान की भारी भरकम फीस। खबरों की मानों तो शो का बजट सभी चीजों को मिलाकर 500 करोड़ के करीब है। मेकर्स सीजन 15 को लेकर काफी कॉन्फिटेंड थे कि शो मैजिक दिखाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग लाइव फीड देख रहे हैं, वो शो को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही नहीं इस सीजन में जो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज आए हैं वो पहले बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें लोग दोबारा देखना नहीं चाह रहे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस शो में जान फूंकने के लिए क्या नई तरकीब निकालते हैं।

लव एंगल सबसे बड़ा ड्रॉ बैक
शो में जिस तरह से लव एंगल को ज्यादा फुटेज दी जा रही है, उसे सबसे बड़ा ड्रॉ बैक माना जा रहा है। TejRan और shara पर जरूरत से ज्यादा फोकस की वजह से दर्शकों की शो के प्रति रुचि कम हुई है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, लाइव फीड से शो को नुकसान पहुंच रहा है। कई लोग लाइव फीड देखते हैं, उनके मुताबिक शो से बेहतर लाइव फीड है, वो करंट होता है जबकि एपिसोड में लेट कंटेंट दिखाया जाता है।

इन सभी चीजों को देख मेकर्स सीजन 15 को छोटा कर सकते हैं. शो फरवरी में खत्म होना था। लेकिन कम टीआरपी और बज को देखते हुए बिग बॉस 15 को जल्दी ऑफएयर किया जा सकता है। गेस्ट और होस्ट सलमान खान की कई बार चेतावनी के बावजूद घरवालों की गेम में कोई सुधार नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button