भोपाल

पत्नी का मजाक पड़ा भारी, सेल्फी लेते समय पति छत से गिरा, टूटे हाथ पैर

भोपाल। पत्नी का मजाक पति के लिए भारी पड़ गया। छत पर सेल्फी लेने के दौरान पत्नी ने मस्ती में पति को धक्का दे दी और पति छत से 30 फीट नीचे जमीन पर पहुंच गया। जिससे उसका हाथ पैर और जबड़ा टूट गया।

मामला भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी (Professor Colony) का है। सेल्फी लेने के दौरान युवक छत की मुडेर (roof mount) पर खड़ा हो गया। इसी दौरान महिला पति से मजाक करते हुए धक्का देने लगी। पति ने उसे मना किया, लेकिन महिला नहीं मानी और दोबारा धक्का दे दिया। ऐसे में तीन मंजिला बिल्डिंग से युवक नीचे गिर गया। घटना के पांच दिन बाद महिला अपने मायके चली गई। गंभीर घायल युवक की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला (fir) दर्ज किया गया है।

श्यामला हिल्स पुलिस (Shyamala Hills Police) के अनुसार, घटना प्रोफेसर कॉलोनी के जैन मंदिर (Jain mandir) की है। प्राइवेट जॉब करने वाले 27 साल के धर्मेंद्र सैनी (Dharmendra Saini) अपनी पत्नी सुमन यादव (Suman Yadav), मम्मी, पापा और छोटे भाई के साथ यहां रहते हैं। उनका भांजा शिवम (shivam) भी पास में ही रहता है।

शिवम ने ही धर्मेंद्र को गंभीर हालत में 20 जून की शाम निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया। उस दौरान वह बयान देने की स्थिति में नहीं था, ऐसे में मामले का खुलासा नहीं हो पाया। करीब 12 दिन बाद उसे होश आया, तो पुलिस को बयान लेने के लिए बुलाया गया। मजिस्ट्रेट (magistrate) के सामने दो दिन पहले धर्मेंद्र के बयान लिए गए।

उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे धक्का दे दिया था। इससे वह छत से करीब 30 फीट नीचे गिर गया था। पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर आरोपी सुमन के खिलाफ fir दर्ज की है। हालांकि अभी महिला के बयान नहीं हो पाए हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्लैक ड्रेस में चाहिए परफेक्ट लुक तो इस एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ!