अन्य खबरें

जवाब दें राहुल गांधी 2013 में चीनी वैक्‍सीन उत्‍पादन को क्‍यों दिया बढ़ावा: सुशील मोदी

अन्य खबरें: पटना। भाजपा के राज्य सभा सदस्य व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है। मोदी ने सोमवार को ट्वीट (Tweet) कर कहा कि दुनिया में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) कर 21 करोड़ डोज दिलवाने में सफल नरेंद्र मोदी सरकार पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी बताएं कि 2008 में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सरकार ने वैक्सीन का निर्माण करने वाली चेन्नई, कूनूर और कसौली की सरकारी कंपनी को क्यों बंद कराया था ?

2013 में उसी सरकार ने इंसेफ्लाइटिस और रोटा वायरस (Encephalitis and Rotavirus) की स्वदेशी वैक्सीन के बजाय चीनी वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ावा क्यों दिया? उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की कोई कमी नहीं होगी। मई में जहां वैक्सीन की लगभग आठ करोड़ वॉयल मिली थी, वहीं इस महीने 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेंगे। इसकी समय सारिणी राज्यों को भेजी जा चुकी है। जून में केवल कोविशील्ड की 10 करोड़ वॉयल की आपूर्ति होगी।

दुष्प्रचार में कांग्रेस और राजद नहीं होंगे सफल

सुशील मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तत्परता से न केवल एक साल के भीतर भारत ने कोरोना का टीका विकसित किया, स्पूतनिक (Sputnik) सहित कई वैक्सीन के आयात की अनुमति भी दी, बल्कि टीका बनाने वाली स्वदेशी कंपनियों को कच्चा माल देने के लिए अमेरिका को राजी भी कर लिया। मोदी सरकार के काम को एकतरफा दुष्प्रचार से नकारने में कांग्रेस और राजद कभी सफल नहीं होंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष ने भी बोला हमला

कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की हो रही बबार्दी पर अफसोस जाहिर करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस, सत्ता में रहने वाली कांग्रेस से कहीं ज्यादा खतरनाक होती है। आज कोरोना आपदा के इस दौर में अपनी ओछी राजनीति से कांग्रेस इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ कर रही है। यह इनके मानसिक दिवालियेपन का ही सबूत है कि एक तरफ इनके नेता रोजाना टीकों की कमी का रोना रोते हैं, लेकिन दूसरी तरफ इनके ही शासित राज्य टीके को बर्बाद करने में सबसे आगे हैं।डा. जायसवाल ने वैक्सीन की कमी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन शिकायत करता है कि दुनिया के 10 राष्ट्रों के पास से 75 फीसद वैक्सीन है और भारत का स्थान पूरी दुनिया में दूसरा है। वहीं पोलियो का वैक्सीन लाने में 30 साल लगा देने वाली यह पार्टी हमसे शिकायत करती है कि भारत में वैक्सीन देरी से लग रही है। इन्हेंं यह तक नहीं पता कि अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत आज वैश्विक स्तर पर सबसे तेज वैक्सीनेशन करने वाला देश बन चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button