मध्यप्रदेश

CM शिवराज ने क्यों बोला नौटंकी कर रहे कमलनाथ

मध्यप्रदेश। ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) मामले में मप्र (MP) में सियासत जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) को नौटंकी करने का आरोप लगा दिया।

ओबीसी आरक्षण मामले में कमलनाथ पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे ओबीसी वर्ग का हितैषी होने की नौटंकी कर रहे हैं। उन्हीं की सरकार के दौरान ही कोर्ट ने स्टे दिया था।

सीएम ने कहा कि जितना नुकसान कांग्रेस (congress) ने एसी एसटी (st-sc) और ओबीसी (obc) वर्ग का किया है, उतना कोई नहीं कर सकता। पिछड़े वर्ग के केवल वोट बैंक के लिए अध्यादेश (ordinance) जारी कर दिया गया। बाद में इन्हीं ने स्टे करवा दिया। इन्हीं के रहते कोर्ट में स्टे हुआ। अध्यादेश की चिंता थी, तो ढंग से वर्कआउट करना था।

वो जानते थे कि इसमें कुछ नहीं होना है। उन्हीं की सरकार में कोर्ट से स्टे मिला। अब obc के हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं। उनकी नीयत ठीक नहीं थी।

सीएम ने कहा कि भाजपा (BJP) हमेशा कमजोर वर्गों के साथ रही है। ओबीसी के आरक्षण के संबंध में जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वे हर संभव किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा था, ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार ने नीति बनाई थी, उसे सरकार लागू करे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button