25.4 C
Bhopal

जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसको मिला देंगे मिट्टी में: पड़ोसी को पीएम ने फिर दिया बड़ा संदेश

प्रमुख खबरे

दाहोद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने दाहोद में एक लंबा रोड शो कर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। आपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का यह पहला गुजरात दौरा था। कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर फिर करारा प्रहार किया। वहीं आॅपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि यह महज सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि भारत के लोकाचार और भावनाओं की अभिव्यक्ति थी।

पीएम ने कहा कि पड़ोसी का एकमात्र लक्ष्य भारत के प्रति नफरत को बढ़ावा देना और नुकसान पहुंचाना है, जबकि भारत गरीबी उन्मूलन और आर्थिक प्रगति के पथ पर दृढ़तासे आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और मोदी कैसे चुप बैठ सकते हैं? जो कोई भी हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका निश्चित ही सफाया कर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उस जिम्मेदारी का हिस्सा है जो देश के लोगों ने उन्हें 26 मई 2014 को प्रधान सेवक बनाकर दी थी।

पड़ोसी को सबक सिखाने तीनों सेनाओं को दी छूट
पीएम ने कहा कि मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और इसके योद्धाओं ने वह कर दिखाया जो दुनिया ने दशकों से नहीं देखा था। उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा, विभाजन के बाद अस्तित्व में आया यह देश भारत के प्रति नफरत पाले हुए है। यह केवल भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है। वहीं, भारत का लक्ष्य गरीबी उन्मूलन, आर्थिक विकास करना और विकसित राष्ट्र बनना है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार की नीति उन क्षेत्रों में विकास को ले जाने की है जो पिड़े रह गए हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से होली, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने और उपयोग करने की जोरदार अपील की।

हमे आयातित उत्पादों को करना चाहिए बंद
मोदी ने कहा, क्या आपको नहीं लगता कि हमें आयातित उत्पादों का उपयोग बंद करना चाहिए? हमारे त्योहारों के दौरान, हम पटाखे और गणेश मूर्तियों जैसी आयातित वस्तुओं का उपयोग करते हैं (जो अच नहीं है)। हमारे देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए, सभी को केवल भारत में बने उत्पादों को खरीदने का संकल्प लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश की प्रगति के लिए जो कु भी आवश्यक है, वह सब भारत में ही उपलब्ध होना चाहिए।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की गोली मारकर की गई हत्या का बदला लेने के लिए भारत ने आपरेशन सिंदूर चलाया। भारत ने 6-7 की मध्य रात्रि अभियान शुरू किया, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जिनमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय भी शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे