ताज़ा ख़बर

राहुल का मोदी पर बड़ा हमला: कहा- जो कहते थे हमें गंगा ने बुलाया है, उन्हीं ने मां गंगा को रुलाया

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते नए मरीजों के साथ मौतों में बड़ा इजाफा देखा ज रहा है। वहीं दूसरी तरफ गंगा नदी (Ganga River) में सैकड़ों शवों के बहने के मामले भी सामने आने लगे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर हमला बोला है। उन्होंने Tweet कर लिखा कि जो कहते थे कि उन्हें गंगा ने बुलाया है, उसी ने मां गंगा (Maa ganga) को रुलाया है। राहुल ने एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा, “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।”

राहुल से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने गंगा किनारे सैकड़ों लाश मिलने पर पीएम मोदी (PM Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला था। सुरजेवाला ने Tweet कर कहा था कि जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा। सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, “चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती जिदगी-थमी हुई सांसें, और.. गंगा मैय्या के न थम रहे आंसू और चीत्कार..पर..जिसने भगवा पहन यूपी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है, और..जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।”





दरअसल, बीते कई दिनों से गंगा के किनारे सैकड़ों शव दिखाई दे रहे हैं। कुछ शव बहकर किनारों तक आ गए हैं तो कुछ शवों को किनारे में ही दफना दिया गया है। गंगा नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में शव नजर आने से राजनीति तेज हो गई है।

राहुल बोले, तूफान में जरूरतमंदों की मदद करें कार्यकर्ता
इस साल का पहला चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) तौकते शनिवार को भारतीय तटों (Indian shores) से टकराने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button