मनोरंजन

जब खुली किताब में नजर आएंगे पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया,फर्स्टलुक हुआ Out

अभिनेता पकंज कपूर और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की जोड़ी एक बार फिर नजर आने वाली है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट, शू स्ट्रैप फिल्म्स एक साथ मिलकर ‘जब खुली किताब’ (Jab Khuli Kitab) ला रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन सौरभ शुक्ला करने जा रहे हैं। फिल्म में इस जोड़ी के साथ अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में समीर सोनी और नौहीद सायरसी भी अलग-अलग किरदारों में दिखेंगे।यह फिल्म रिश्तों की खामियां और पारिवार पर इसके प्रभाव को दिल से और हसी मजाक के साथ दर्शाएगी। ‘जब खुली किताब’ (Jab Khuli Kitab First Look) में पचास साल तक साथ रहनेवाले एक बुजुर्ग जोड़े को तलाक की मांग करते हुए दिखाया गया है. यह फिल्म रिश्तों की खामियां और पारिवार पर इसके प्रभाव की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो हंसाती भी है, इस तरह से कहानी दर्शाएगी।

सौरभ शुक्ला के काफी करीब है ‘जब खुली किताब’
फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) का कहना है,”‘जब खुली किताब’ यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है मुझे बेहद खुशी है कि पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। हम सभी कहते हैं कि किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता और स्पष्ट होना चाहिए परंतु हम में से कितने लोग हैं जो अपने रिश्तों की सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार हैं? फिल्म एक खुशियों से भरपूर है जहां आप हंसते हैं, प्यार में पड़ते हैं और इस अनोखे जोड़े के साथ रोते हैं। मैं समीर नायर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए मेरा समर्थन किया। ”

फिल्म की कहानी भावानत्मक
शू स्ट्रैप फिल्म्स के निर्माता नरेन कुमार का मानना है,” यह अपनी तरह की अनूठी फिल्म है जो पति-पत्नी के बीच प्यार और तकरार के रिश्ते को दर्शाती है। यह बहुत ही अनोखी, मजेदार, और भावनात्मक फिल्म है। इस फिल्म का रीयल हीरो फिल्म की कहानी है और ये दिग्गज कलाकार इस फिल्म में चार चांद लगाएंगे। मुझे लगता है कि मास और क्लास दोनों ही इस फिल्म से रिलेट कर पाएंगे। हम शू स्ट्रैप फिल्म्स के तहत अपनी पहली फिल्म के निर्माण के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और हमें लगता है कि यह एक साथ कई और फिल्में बनाने की दिशा में हमारा पहला कदम है। ”

फिल्म का शेड्यूल हुआ पूरा
उत्तराखंड के राजसी अल्पाइन क्षेत्रों में स्थापित, फिल्म ने हाल ही में रानीखेत में अपना स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल पूरा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button