गैजेट्स

WhatsApp का नया फीचर Flash call,आपको घोटाले से बचाएगा

इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whastapp) पहले की तुलना में अब ज्यादा सुरक्षित होने वाला है। दरअसल WABeta इंफो रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप अब ओटीपी (OTP) पर आधारिक घोटाले को रोकने के लिए तेजी से काम कर रहा है। हाल ही मे वॉट्सऐप (Whastapp) प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी घटनाओं के बारे में सुना है कि यूजर्स ने अपने वॉट्सऐप अकाउंट से एक्सेस खो दिया था। अभी तक वॉट्सऐप यूजर्स अगर 6 डिजिट का कोड किसी के साथ शेयर करते हैं तो उनका अकाउंट हैक (Hack account) हो सकता है। दुनिया में कई यूजर्स के साथ ऐसा हो चुका है। ऐसे में वॉट्सऐप जल्द ही Flash Call नाम से एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से स्कैम (Scam) से बचा जा सकेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑटोमैटिकली (Users Automatically) अपने फोन नंबर को उस वक्त वेरीफाई (verify) कर सकते हैं जब वो वॉट्सऐप में लॉगइन (Login to whatsapp) करेंगे। फ्लैश कॉल फीचर के लिए यूजर्स को अपने फोन कॉल लॉग की परमिशन देनी पड़ती है। ऐसे में ये खुद ब खुद ही कॉल रिसीव (Call receive) कर आपको वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस दे देता है । यहां हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

यूजर्स की मंजूरी जरूरी (Users’ approval required)
वॉट्सऐप के नए फीचर Flash Call को अपने फोन के कॉल लॉग तक पहुंचने के लिए यूजर्स की मंजूरी की जरूरत होगी। उसके बाद यह ऑटोमैटिकली वेरिफाई करेगा कि क्या उन्होंने अपने वॉट्सऐप अकाउंट तक एक्सेस देने के लिए कॉल लिया है। इस फीचर को फिलहाल ऐप के एंड्रॉयड Beta वर्जन 2.21.11.7 पर सबसे पहले देखा गया है। रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट (Screenshot) के मुताबिक, Flash Call एक ऑप्शनल फीचर (Optional feature) होगा, जिसे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल करेंगे। इसमें यूजर्स को यह तय करना है कि वे Flash Call के लिए वॉट्सऐप को अपने कॉल लॉग तक एक्सेस देना चाहते हैं या नहीं।

ऐसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल (This is how you can use it)
इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन (Android beta version) 2.21.11.7 में स्पॉट किया गया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार फ्लैशकॉल एक ऑप्श्नल फीचर होगा। इसका मतलब ये हुआ कि, अगर यूजर चाहेगा वॉट्सऐप को कॉल लॉग का एक्सेस देना तभी ये फीचर काम कर पाएगा। अगर यूजर परमिशन देने से मना करता है तो ये फीचर काम नहीं करेगा।

बता दें कि फ्लैश कॉल एक अच्छा आइडिया है। वॉट्सऐप ने यहां अपनी तरफ से भी यूजर्स को फ्रॉड से बचने की चेतावनी दे दी है। यानी की अगर आपके पास किसी भी नंबर से ओटीपी को लेकर कॉल आता है तो आपको कभी भी अपना ओटीपी शेयर नहीं करना है। ठगी करने वाला आपको डराकर कहेगा कि अगर आप ओटीपी नहीं बताएंगे तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। इसलिए आपको झांसे में नहीं आना है।

इस तरह का आ सकता है मैसेज (This type of message can come)
बता दें कि आपके पास जो मैसेज आ सकता है उसमें ये लिखा हो सकता है कि, प्रिय ग्राहक, आपका वॉट्सऐप डॉक्यूमेंट फिलहाल पेंडिंग है। आपके हमारे कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) जो 9339474001 पर तुरंत कॉल करें नहीं तो अगले 24 घंटे के भीतर आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button