गैजेट्स

WhatsApp में जल्द मिलेगा Instagram जैसा ये खास फीचर ,अब चैटिंग होगी और मजेदार

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द Twitter और Instagram  ऐप जैसा एक खास फीचर लेकर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मैसेज रिस्पांस फीचर (message response feature) पर काम कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स चैट में आने वाले मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकेंगे। WhatsApp इस फीचर को फिलहाल टेस्ट कर रहा है।  ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। माना जा रहा है कि WhatsApp का मैसेज रिएक्शन Messenger और Twitter की तरह ही काम करेगा । बता दें कि इस तरह का फीचर फेसबुक और मैसेंजर एप में पहले से मौजूद है। व्हाट्सएप पर फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जा सकता है।

क्या होगा नया फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, दूसरे ऐप्स की तरह WhatsApp पर भी मैसेज रिएक्शन फीचर आने जा रहा है। यानी आप फेसबुक पोस्ट की तरह व्हाट्सएप मैसेज पर Happy, Sad, care और Like जैसे रिएक्शन दे पाएंगे। वर्तमान में फीचर की इंटरनल टेस्टिंग चल रही है। इसलिए साधारण यूजर्स और साथ ही बीटा यूजर्स फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। वहीं, रोलआउट के बाद यह फीचर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को दिखेगा जो व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे होंगे। जबकि पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को अपडेट करने की सलाह दी जाएगी।

सभी कर सकेंगे यूज
इसको लेकर WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि यह एरर मैसेज ही इस नए फीचर के चालू होने का पहला स्टेप हो सकता है. यह इन्हें एंड्रॉइड बीटा बिल्ड के अन्दर मिला है. इसके मुताबिक मैसेज रिएक्शन का फीचर सिर्फ एंड्रॉइड तक लिमिटेड नहीं होगा, बल्कि iPhone, वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

लंबे समय से थी मांग
बतादें कि इस फीचर की WhatsApp यूजर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे। यूजर्स का कहना था कि रिएक्शन इमोजी से चैट एक्सपीरिएंस बेहतर होता है और चैट को बिना किसी मैसेज के सिर्फ इमोजी से ही खत्म किया जा सकता है। क्योंकि कई बार किसी मैसेज का जवाब नहीं होता, इसमें सिर्फ रिएक्शंस से ही काम होता है। इन यूजर्स की मांग को देखते हुए व्हाट्सऐप जल्द इस फीचर को रोलआउट कर सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button