ऐसा क्या हुआ, जो आलिया भट्ट को चायवाले से मांगनी पड़ी माफी?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज बॉलीवुड के स्टार कपल हैं। दोनों एक बेटी राहा के पैरेंट्स भी हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज बॉलीवुड के स्टार कपल हैं। दोनों एक बेटी राहा के पैरेंट्स भी हैं। आलिया ने 15 मार्च को अपना 30वां बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट किया। उन्होंने पति संग प्यार भरी फोटोज भी शेयर कीं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर के कारण आलिया चायवाले को सॉरी बोलती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों एक साइकिल के पास खड़े हैं, जिस पर चाय का सामान रखा हुआ है। आलिया शायद गंदा कप रखने की कोशिश करती हैं, लेकिन रणबीर उन्हें गंदा कप रखने की सही जगह बताते हैं। अपनी गलती मानते हुए आलिया तुरंत सॉरी बोलती हैं, लेकिन रणबीर इशारा करते हुए कहते हैं कि उसे सॉरी बोलो। शायद ये चायवाला था, जिसे आलिया सॉरी बोलती हैं। ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि रणबीर कितना बुली करता है।
वायरल वीडियो
बता दें कि ये वीडियो तबका है, जब आलिया और रणबीर रिलेशनशिप में नहीं थे। दोनों की लव स्टोरी अयान मुखर्जी की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर शुरू हुई थी। इससे पहले इम्तियाज अली दोनों को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी और मूवी ठंडे बस्ते में चली गई। हालांकि, आलिया और रणबीर ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद पिछले साल शादी कर ली और नवंबर 2021 में राहा का जन्म हुआ। अब दोनों अपनी बेटी के साथ सुखी जीवन जी रहे हैं