वेब खबर

शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें

By Jyoti Manjhi

24 May 2023

वेब खबर

शनि ग्रह के पास 145 चंद्रमा हैं. हमारे सौर मंडल में सबसे ज्यादा चांद वाला इकलौता ग्रह. इसी में एक छोटा चांद है इंसीलेडस. इसके ध्रुव पर से पानी के बड़े-बड़े फव्वारे छूट रहे हैं. जिनकी लंबाई अंतरिक्ष में कई किलोमीटर तक है.

वेब खबर

माना जाता है कि इंसीलेडस इन फव्वारों के साथ जैविक कण भी अंतरिक्ष में फैला रहा है. इन कणों में कई ऐसे जैविक और रासायनिक कण हो सकते हैं, जिनसे जीवन की संभावना खोजी जा सके.

वेब खबर

नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर की प्लैनेटरी एस्ट्रोनॉमर सारा फैगी कहती हैं कि ये विशालकाय फव्वारे हैं. अभी इस पर रिसर्च जारी है. असल में इंसीलेडस के क्रस्ट में मौजूद तरल बर्फीले समुद्र को सूरज की गर्मी भाप बनाती है.

वेब खबर

शनि ग्रह का गुरुत्वाकर्षण उस भाप को बाहर की ओर खींचता है. फिर चांद की सतह से अक्सर ऐसे फव्वारे छूटते दिखते हैं.

वेब खबर

साल 2008 से 2015 के बीच नासा के कैसिनी स्पेसक्राफ्ट ने इस चांद को देखा तो वैज्ञानिक हैरान रह गए. कैसिनी ने इंसीलेडस से पानी के फव्वारे निकलते देखे. स्पेसक्राफ्ट में लगे मास स्पेक्ट्रोमीटर ने जीवन को पैदा करने वाले जैविक कणों यानी ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल्स को इन फव्वारों के साथ निकलते देखा.