मंगल पर कैसे मची तबाही, यहां जानें रहस्य?

By Jyoti Manjhi

17 May 2023

मंगल पर जीवन की खोज जारी है, इस बीच वैज्ञानिकों के हाथ ऐसे तथ्य लगे हैं जिनसे यह संभावना जताई जा रही है कि लाल ग्रह पर पहले भी कभी जीवन रहा है.

वैज्ञानिकों की बड़ी उम्मीद

मार्स प्रिजरवेंस रोवर मददगार

NASA का मार्स प्रिजरवेंस रोवर इस रिसर्च में मददगार बन रहा है. मार्स रोवर ने कुछ ऐसी तस्वीरें भेजी हैं जो इस दावे को और मजबूत कर रही हैं

मंगल पर थे नदी और झीलें

मार्स रोवर की ओर से ली गई नई तस्वीरों में इस बात की पुष्टि हो रही है कि लाल ग्रह कभी पानी से ढंका था, यहां पर नदी, झरने और झीलें हुआ करती थीं.

पानी से ढंका था मंगल ग्रह

NASA प्रिजरवेंस प्रोजेक्ट के डिप्टी हेड वैज्ञानिक कैटी स्टैक ने बताया कि मंगल ग्रह  की चट्टानों की संरचना, घाटियों पर रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई है कि कभी मंगल पानी से ढंका हुआ था

2 साल से अध्ययन कर रहा रोवर

नासा का ये रोवर पिछले दो साल से मंगल ग्रह पर रिसर्च कर रहा है. जो इस लाल ग्रह पर अरबों साल पहले रहे जीवन की खोज में वैज्ञानिकों की मदद कर सकता है.