गंगा दशहरा पर स्नान और गंगाजल को घर लाने से पहले जान लें ये नियम

By Jyoti Manjhi

20 May 2023

वेब खबर

वेब खबर

गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान के बाद कभी भी अपने शरीर को तौलिए या कपड़े से पौछें नहीं. शरीर पर लगे पानी को खुद ही सूखने दें.

शरीर पर सूखने दें पानी

वेब खबर

गंगा को मां का दर्ज दिया गया है. यह नदी हिंदुओं के लिए पवित्र और मां तुल्य है. इसीलिए गंगा स्नान के समय अपने शरीर को रगड़कर साफ न करें.

शरीर रगड़कर न करें साफ

महिलाओं को अगर मासिक धर्म हो रहा है तो गलती से भी गंगा में प्रवेश न करें. ऐसे में गंगा स्नान करना काफी अपवित्र माना जाता है.

वेब खबर

महिलाएं रखें विशेष ध्यान

वेब खबर

गंगा दशहरे के दिन गंगा में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर न जाएं, जिससे आप पाप के भागी बनेंगे.

जूते-चप्पल न पहने

गंगा में स्नान के बाद उसमें कपड़े नहीं धोने चाहिए. कई लोग गीले कपड़े निचोड़ने लगते हैं ये भी गलत है. स्नान के दौरान साबुन भी न लगाएं.

कपड़े न धोएं

वेब खबर

गंगा स्नान करने से पहले सादा पानी से नहा लेना चाहिए जिससे गंगा में आपके शरीर का मैल और गंदगी न मिले.

सादा पानी से स्नान करें

वेब खबर

Read    More