इंतजार खत्म: मप्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 52% छात्र प्रथम श्रेणी में हुए पास

मध्य प्रदेश : भोपाल। MP Board 12वीं कक्षा (12th class) के 7 लाख 33 हजार छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने की। इस साल 52 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 40 प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी में और बाकी बचे छात्रों को तृतीय श्रेणी में पास किया गया है।
हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकंडरी मूक बधिर श्रेणी 2021 का परिणाम MPBSE और एमपी मोबाइल एप पर माय रिजल्ट सेक्शन (my result section) में भी देखा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया था। ऐसे में 10वीं की तरह 12वीं का परिणाम भी मूल्यांकन नीति से जारी किया गया है। अगर कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट है तो कोविड-19 (Covid-19) महामारी की स्थिति खत्म होने के बाद उसे परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। वह परीक्षा में बैठकर अपने मार्क्स सुधार सकेंगे।
मप्र बोर्ड के सभी छात्रों को पास कर दिया गया है। लेकिन सभी छात्रों के पास हो जाने के कारण अब कॉलेजों में सीट की कमी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। कॉलेजों में सीटों की कमी को लेकर जब शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से पूछा गया तो उन्होंने इस बार कोशिश करेंगे कि 12वीं पास सभी छात्रों का एडमिशन कॉलेजों में हो जाए। विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में होगी। 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक विषय या सभी विषयों में बैठ सकते हैं।