गैजेट्स

15 जुलाई को Vivo के दो शानदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, इनमें मिल सकता है 108MP का कैमरा

वीवो (Vivo) Vivo S10 सीरीज़ के दो शानदार स्मार्टफोन Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन चीन में 15 जुलाई (15 July in China) को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ी जानकारी वीवो के आधिकारिक पोस्टर में साझा किया गया है, Vivo S10 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 108MP का होगा। जबकि इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी Vivo S10 Pro में पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते हैं Vivo S10 और Vivo S10 Pro की संभावित फीचर और कीमत के बारे में…

Vivo S10 की संभावित स्पेसिफिकेशन (Possible Specifications of Vivo S10)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Vivo S10 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर और 12GB रैम दी जा सकती है। यह डिवाइस Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।

Vivo S10 Pro के संभावित फीचर्स (Possible Features of Vivo S10 Pro)
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo S10 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इस फोन में 44MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही डिवाइस में Mediatek Dimensity 1100 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Vivo S10 और Vivo S10 Pro की संभावित कीमत (Expected price of Vivo S10 and Vivo S10 Pro)
Vivo ने पोस्टर जारी कर Vivo S10 और Vivo S10 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। लेकिन कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स की मानें तो अगामी Vivo S10 और Vivo S10 Pro की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो ने Vivo S9 5G स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 2,999 चीनी युआन यानि करीब 33,700 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 44MP+8MP का कैमरा दिया गया है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें