गैजेट्स

Vivo का नया स्मार्टफोन Y20T हुआ लॉन्च, स्टोरेज को बना लेता है RAM

Vivoअपनी Y सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Y20T लॉन्च कर दिया है। Vivo Y सीरीज़ क यह नया फोन चीनी कंपनी की Extended RAM 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है।इस फोन की खासियत यह है कि यह एक्सटेंडेड रैम 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह एक्सटेंडेड रैम 2.0 टेक्नोलॉजी अपने आप में खास है. इसमें फोन अपनी इनबिल्ट स्टोरेज से 1GB तक की रैम को उधार ले सकता है. मतलब यह है कि यदि फोन कुछ काम करते-करते स्लो हो जाए तो आपका फोन खुद अपनी ही इंटरनल स्टोरेज से 1GB को रैम में कन्वर्ट कर लेगा. इसका फायदा यह होगा कि फोन में सभी फंक्शन आसानी से किए जा सकेंगे। फोन में दो कलर ऑप्शन और सिंगल कॉन्फिग्रेशन मिलता है।

Vivo Y20T के फीचर्स:
इसमें 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600×720 है। यह वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। यह फोन Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसमें RAM 2.0 दिया गया है जो 1 जीबी स्टोरेज को लेकर रैम में कनवर्ट करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में Funtouch OS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20T में रेक्टेंग्यूलर शेप्ड ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके कैमरा ऐप में पोर्ट्रेट, पैनो (रियर कैमरा), लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम लैप्स, पीआरओ और डॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टविटी के लिए इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, डुअल सिम, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

भारत में कहां और कितने का मिलेगा?
विवो के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹15,490 है। इस कीमत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला मॉडल आप ले सकते हैं। रंगों की बात करें तो इसमें ऑब्सिडियन ब्लैक और प्यूरिस्ट ब्लू कलर दिए गए हैं। इसे आप वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर खरीदने के साथ-साथ ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज फिनसर्व के एम आई स्टोर और अन्य रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीद सकते हैं। वीवो अपने इस तौर पर बजाज फिनसर्व के साथ 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर यह फोन उपलब्ध करवा रहा है जिसमें कि ₹500 का एडमिशन कैशबैक भी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button