Vivo का नया धमाका! 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo V21e 5G फोन भारत में लॉन्च

फोन मेकर कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Vivo V21e 5G को भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च कर दिया है। जो लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है। वीवो वी21ई (Vivo V21e) को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले डुअर रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh बैटरी और बड़ा डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। Vivo V21e 5G स्मार्टफोन को भारत (India)में कंपनी के बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन (budget-friendly smartphone) के तौर पर लॉन्च किया है । यह भारत में V21 सीरीज का दूसरा फोन हैं । इससे पहले अप्रैल में कंपनी Vivo V21 5G को उतार चुकी है। फोन को वीवो के ऑनलाइन स्टोर (Vivo online store) से खरीदा जा सकता है। वीवो (Vivo) के इस नए फोन पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक (cashback) दिया जा रहा है। आइए जानते है फोन के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स के बारें में ।
Vivo V21e 5G की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,404 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
Vivo V21e 5G का कैमरा (camera)
Vivo V21e 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Vivo V21e 5G की बैटरी (battery)
कनेक्टिविटी के लिए Vivo V21e 5G फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth, GPS और एक USB Type-C port दिया गया है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमीटर सेंसर मौजूद है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इन सब के अलावा, फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 30 मिनट में ज़ीरो से 72 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। फोन 7.67mm मोटा और 167 ग्राम भारी है।
Vivo V21e 5G की कीमत (price)
Vivo V21e 5G की कीमत 24,990 रुपये है। इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगा। फोन को डार्क पर्ल और सनसेट जैज कलर में वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक के कार्ड से फोन को खरीदने पर 2,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 1,000 रुपये का अमेजन वाउचर भी मिल रहा है।