गैजेट्स

50MP कैमरा और शानदार प्रोसेसर के साथ Vivo Y76 5G लॉन्च,देखें कीमत -फीचर्स

Vivo ने मलेशिया में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y76 5G को पेश कर दिया है लॉन्चिंग के साथ ही Vivo Y76 5G के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है।इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो Vivo Y76 5G में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सपोर्ट करने और 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करने की भी पुष्टि की गई है। 5जी वेरिएंट वियतनाम में लॉन्च हो चुके Vivo V23e 4G के बाद पेश किया गया है।आइए आपको Vivo Y76 5G की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

Vivo Y76 5G कीमत (Price)
इस लेटेस्ट Vivo Smartphone के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 1299 (लगभग 23,000 रुपये) है। बता दें कि फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिडनाइट स्पेस और कॉस्मिक ऑरोरा।

Vivo Y76 5G की स्पेसिफिकेशन(specifications)
Vivo Y76 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 12 है। इसके अलावा 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Vivo Y76 5G का कैमरा (camera)
वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo Y76 5G की बैटरी (Battery)
Vivo Y76 5G में 4100mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, USB टाईपी-सी पोर्ट, GPS, FM रेडियो और फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button