गैजेट्स

64MP कैमरा वाला Vivo Y53s स्मार्टफोन 9 अगस्त को भारत में देगा दस्तक

Vivo का आगामी स्मार्टफोन Vivo Y53s जल्द भारतीय बाजार (Indian market) में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है । यह स्मार्टफोन वियतनाम (vietnam) में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस फोन को भारत में 9 अगस्त को पेश करेगी।Vivo Y53s फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया था। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। आपको बता दें, वीवो वाई53एस फोन का 5जी वेरिएंट भी जून में पेश किया जा चुका है।

Vivo Y53s की संभावित स्पेसिफिकेशन (Specifications)
Vivo Y53s में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Vivo Y53s का कैमरा (camera)
कैमरे की बात करें तो Vivo Y53s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y53s की बैटरी (Battery)
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 190 ग्राम है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज (Processor, RAM and Storage)
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G80 SoC के साथ 8 जीबी रैम ( बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी वर्चुअल रैम) और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी (connectivity)
फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4G एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

Vivo Y53s की संभावित कीमत (potential price)
Vivo Y53s स्मार्टफोन को भारत में 22,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। फोन को Deep Sea Blue और Fantastic Rainbow कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button