गैजेट्स

5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y15s हुआ लॉन्च,मिलेगा एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट

Vivo ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Vivo Y15s को लॉन्च कर दिया है। Vivo Y15s को फिलहाल सिंगापुर में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।यह फोन 6.51 इंच Halo FullView डिस्प्ले के साथ आता है और यह Android 11 पर काम करता है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कार्ड स्लॉट डिज़ाइन और AI-powered डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन में कंपनी की Multi-Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, जो कि विशेष रूप से स्मार्टफोन को ऑप्टिमाइज़ कर गेमिंग सेशल के दौरान शटरिंग व लैगिंग को कम करती है। स्मार्टफोन में एक्सटेंडिड रैम फीचर भी दिया गया है।

Vivo Y15s की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y15s को सिंगापुर में मायस्टिक ब्लू और वेब ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत वहां 179 सिंगापुर डॉलर यानी करीब 9,800 रुपये है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y15s की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y15s में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन आधारित Funtouch OS 11.1 दिया गया है। इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के साथ 1 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम की सुविधा मिल रही है।

Vivo Y15s का कैमरा
Vivo Y15s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला सुपर मैक्रो लेंस है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo Y15s की बैटरी
वीवो के इस फोन में 4G, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi जैसे फीचर्स हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फेस अनलॉक भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button