गैजेट्स

बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ Vivo X70 सीरीज भारत में 30 सितंबर को होगी लॉन्च

Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है। कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Vivo की लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X70 Series भारत में लॉन्च होगी। कंपनी की एक टीजर पोस्ट से पता चला है कि इस सीरिज में तीन स्मार्टफोन Vivo X70Vivo X70 Pro Vivo X70 Pro+को पेश किया जाएगा। डिवाइस कैमरा फीचर्स जैसे रियर-टाइम एक्सट्रीम नाइट विजन, सुपर नाइट वीडियो , प्योर नाइट व्यू, प्रो सिनेमैटिक मोड के सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo की भारतीय वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Vivo X70 सीरीज भारत में 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी।

Vivo X70: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X70 में 6.56 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर पर पेश ​होगा और इसमें 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 40MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का होगा।

Vivo X70 Pro: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X70 Pro को Exynos 1080 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और इसमें 12GB रैम की सुविधा दी जा सकती है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा और इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी क्षमता मिलेगी। बाकी फीचर्स Vivo X70 के समान ही होंगे।

Vivo X70 Pro+: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X70 Pro+ में 6.78 इंच की अल्ट्रा एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और यह Snapdragon 888+ प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें 12GB रैम और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। वहीं इसमें 55W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button