गैजेट्स

दमदार कैमरे के साथ Vivo X70 Pro और X70 Pro Plus भारत में लॉन्च

Vivo ने भारतीय बाजार में अपनी X70 Series को लॉन्च कर दिया है।वीवो की इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में पेश किए गए हैं जो कि Vivo X7 Pro और Vivo X70 Pro+ हैं।दोनों ही नए Vivo फोन क्वाड रियर कैमरा के साथ आते हैं, जिसके साथ Zeiss optics व कंपनी इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन टेक्नोलॉजी Ultra-Sensing Gimbal दी गई है। फोन में कंपनी की इन-हाउस Professional Imaging Chip V1 शामिल है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा एक्सपीरियंस डिलीवर करती है। वीवो एक्स70 प्रो प्लस फोन IP68 सर्टिफाइड है और इसमें 55 वॉट वायर्ड चार्जिंग के साथ 50 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वीवो एक्स70 प्रो फोन मार्केट में Asus ROG Phone 5 और OnePlus 9 फोन को और प्लो प्लस मॉडल Samsung Galaxy S21+ और Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को टक्कर देंगे।

Vivo X70 Pro, Vivo X70 Pro+: कीमत और लॉन्च ऑफर
Vivo X70 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 46,990 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,990 रुपये है. वहीं हाई एंड मॉडल में 12GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 52,990 रुपये है. ये स्मार्टफोन Aurora Dawn और Cosmic Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Vivo X70 Pro+ की कीमत पर नजर डालें तो इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 79,990 रुपये है. ये स्मार्टफोन Enigma Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Vivo X70 Pro मार्केट में 7 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. जबकि Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन की सेल 12 अक्टूबर को शुरू होगी. दोनों स्मार्टफोन को Flipkart, Vivo India E-Store और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इनके साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो ICICI Bank, Citi और Kotak Mahindra Bank के कार्ड पर यूजर्स 10 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है.

Vivo X70 Pro Specifications
डिस्प्ले: फोन में 6.56 इंच फुल-एचडी+ (2376 x 1080 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। बता दें कि Vivo X70 Series को भी कंपनी ने 3डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ उतारा है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा: बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। 50 मेगापिक्सल कैमरा के लिए Gimbal stabilization सपोर्ट मिलेगा और बता दें कि सभी कैमरा Zeiss T कोटिंग के साथ आते हैं।

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को फोन में कैमरा के लिए प्रो सिनेमैटिक मोड, Zeiss की तरफ से अलग पोर्ट्रेट मोड्स और नया एक्सट्रीम नाइट विजन मोड दिया गया है।
बैटरी: 4450mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo X70 Pro+ Specifications
डिस्प्ले: फोन में 6.78 इंच अल्ट्राएचडी+ (1440 x 3200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 888+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा: बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Samsung GN1 कैमरा सेंसर, 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा सेंसर दिया गया है। 50 मेगापिक्सल कैमरा Gimbal stabilisation टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

बैटरी: 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग, 50 वॉट वायरलेस फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वायरलेस फास्ट चार्जर को अलग से 4,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button