गैजेट्स

vivo लाएगी ड्रोन कैमरे वाला स्मार्टफोन,सेल्फी लेने के लिए हवा में उड़ जाएगा कैमरा

चीनी कंपनी वीवो (Chinese company Vivo) एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है जिसके बारे में सुनकर ग्राहक काफी खुश लग रहे हैं। चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) जल्द अपने फोन में फ्लाइंग कैमरा (flying camera) लेकर आने वाली है। कंपनी ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसके भीतर छोटा ड्रोन दिया जाएगा जो कैमरे का काम करेगा।यह कैमरा, फोन से बाहर निकल कर  आपके हैंडसेट से टेकऑफ करेगा हवा में जाकर एक परफेक्ट सेल्फी लेगा।ये ड्रोन कैमरा एक ऐप (app) के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। ये ऐप स्मार्टफोन में ही मौजूद होगा। इसके जरिए ड्रोन की पोजिशन को बदल कर फोटो क्लिक की जा सकेगी। हालांकि अभी ये नहीं पता कि फोन कब लॉन्च किया जाएगा। चार रोटर्स जो बोर्ड पर लगे होते हैं उनकी मदद से घूमता है। इसमें इंफ्रारेट सेंसर्स भी मिलते हैं जिससे रोटर किसी ऑब्जेक्ट से टकराता नहीं है। वहीं रोटर में दो कैमरे लगे हुए हैं जिससे शानदार फोटो कैप्चर होती है।

इस खबर का खुलासा LetsGoDigital ने किया है जिसमें पेटेंट को लेकर कहा गया है कि, कैमरा फोन से बाहर निकल जाता है और चार Miniature रोटर्स जो बोर्ड पर लगे होते हैं उसकी मदद से घूमता है, इसमें आपको इंफ्रारेट सेंसर्स भी मिलते हैं जिससे रोटर किसी ऑब्जेक्ट से टकरा न जाए. वहीं रोटोर में दो कैमरे लगे हुए हैं जो आपको बेहतरीन फोटो देंगे।

पिछले साल पेटेंट किया था फाइल
Vivo ने पिछले साल इस स्मार्टफोन के डिजाइन का पेटेंट फाइल किया था, जिसके मुताबिक वीवो के इस फोन में फ्लाइंग कैमरा मिलेगा। जैसा कि पेटेंट में बताया गया है कि यह कैमरा फोन की बॉडी से अलग होकर ड्रोन की तरह उड़ते हुए फोटो क्लिक करेगा और वीडियो भी बनाएगा। हालांकि दिखने में ये फोन आम स्मार्टफोन्स की ही तरह होगा। सिर्फ इसका कैमरा खास होगा।

ऐसे टक्कर से बचेगा कैमरा
वीवो के इस डिटैचेबल कैमरा (डिटैचेबल कैमरा) में मॉड्यूल में चार प्रोपेलर दिए गए हैं, जिनकी मदद से कैमरे आसानी से हवा में उड़ने लगेगा॥ फोन की बैटरी से अलग एक बैटरी और दी गई है। साथ ही इसमें दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस फ्लाइंग कैमरा में दो इंफ्रारेड सेंसर भी लगे हैं, जो कि उड़ने के दौरान कैमरे को किसी से टकराने से बचाएंगे।

मिलेगा फॉलो मोड
Vivo अपने फ्लाइंग कैमरे में बेहद खास टेक्नॉलजी का यूज करेगी, जिसमें यूजर को फॉलो मोड मिलेगा. इसमें कुछ एयर जेस्चर भी दिए जा सकते हैं. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ये फोन कब लॉन्च किया जाएगा. अभी ये भी क्लियर नहीं है कि ये सक्सेस भी होगा कि नहीं. लेकिन टेक्नोलॉजी जरूर सामने आई है.

ये कंपनी भी ला सकती हैं ऐसा फोन
वीवो के इस फ्लाइंग फोन के बाद ओप्पो, शाओमी, रिलयमी, वनप्लस (Oppo, Xiaomi, Realme, Oneplus) भी ऐसी टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। अब देखना होगा कि वीवो का ये फोन कितना सफल होता है और किस तरह काम करेगा।

ऐप से होगा कंट्रोल
ये ड्रोन को एक ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाएगा जो हमारे स्मार्टफोन में ही होगा। इसकी मदद से इसके पोजिशन को बदल कर फोटो ले सकते हैं।

इनडूर कर सकेंगे फोटोग्राफी
रिपोर्ट के अनुसार ये बहुत छोटा और हल्का होगा। वहीं इसका इस्तेमाल घर में करना सही रहेगा। बाहर तभी चला सकते हैं जब मौसम अनुकूल हो। ज्यादा हवा चलने पर ये उड़ सकता है। किसी फंक्शन, पार्टी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन महंगा होगा
बता दें कि वीवो फोन अपनी कम कीमत और वैल्यू मनी के लिए जाना जाता है। लेकिन स्मार्टफोन में ड्रोन को शामिल करना और फिर उसे लॉन्च करना ये कंपनी के लिए बड़ी बात हो सकती है। वहीं फीचर्स और कीमत के मामले में भी ये फोन महंगा हो सकता है। लेकिन जब तक ये फोन सामने नहीं आ जाता है. तब तक हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button