गैजेट्स

Vivo V23 भारत का पहला 50MP सेल्फी कैमरा फोन,जनवरी में होगा लॉन्च

वीवो ने अपनी ‘S’ सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo V23, Vivo V23 Pro को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि वीवो वी23 सीरीज़ 50 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा के साथ जनवरी महीने में लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी के दावे के मुताबिक अपकमिंग Vivo V23 सीरीज भारत का पहला 50MP सेल्फी कैमरा फोन होगा। साथ ही यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जो कलर चेंजिग बैक रियर के साथ आएगा। फोन में कलर चेंजिंग फ्लूराइट एजी ग्लास सपोर्ट के साथ आएगा। ये दोनों मीडियाटेक डाइमेंशन SoCs प्रोसेसर पर काम करते हैं। Vivo S12 और S12 Pro को 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स:

Vivo V23 Pro में होगा भारत का सबसे पतला 3D कर्व डिस्प्ले
विवो V23 प्रो 7.36MM पर भारत का सबसे पतला 3D कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन होने की अफवाह है। Vivo V23 Series के भारतीय लाइनअप में मॉडलों की संख्या पर अभी तक कोई शब्द नहीं है, लेकिन माना जाता है कि इसमें V23 और V23 प्रो दोनों शामिल हैं, जैसा कि भारत में एक आधिकारिक विवो टीज़र से दिखाया गया है।

ऑफिशियल टीजर हुआ लॉन्च
आधिकारिक वीडियो टीज़र के अनुसार, कर्व्ड स्क्रीन वाला एक गोल्ड कलर का स्मार्टफोन और पीछे की तरफ तीन कैमरे देखे जा सकते हैं। अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं है कि भारतीय बाजार के लिए मॉडल ग्लोबल मॉडल के समान होंगे या नहीं, लेकिन चीन-वर्जन से कुछ बदलाव होंगे।

Vivo V23 Series का कैमरा होगा जबरदस्त
वीवो वी23 सीरीज़ (Vivo V23 Series) में जिन सिग्नेचर फीचर्स की पुष्टि की गई है, उनमें से एक 50MP आई ऑटोफोकस डुअल सेल्फी कैमरा है जो भारतीय बाजार के लिए मॉडल में उपलब्ध होगा। V23e और V23e 5G दोनों में 50MP का डुअल सेल्फी कैमरा स्पष्ट रूप से अनुपस्थित है।

Vivo V23 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V23 Pro स्मार्टफोन में 50MP आई ऑटोफोक्स्ड ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Vivo V23 Pro स्मार्टफोन में एक 108MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एक अल्ट्रा-थिन 3D डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि वीवो की तरफ से डिस्प्ले साइज की ऑफिशियल डिटेल जारी नहीं की गई है। Vivo V23 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 8GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। Vivo स्मार्टफोन में एक फ्लूराइड एजी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। जिससे लाइट और सूर्य की रोशनी में फोन कलर बदलेगा।

Vivo V23 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V23 स्मार्टफोन में एक ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका एक कैमरा 50MP का होगा। जबकि दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस होगा। अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। साथ ही फोन के फ्रंट में ड्यूल टोन फ्लैश लाइट सपोर्ट मिलेगी। फोन में MediaTek Dimensity 920 SoC चिपसेट सपोर्ट मिलेगा। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। Vivo की तरफ से 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस एंड्राइड 12-बेस्ड Funtouch OS 12 out of the box पर काम करेगा। फोन में 4,200mAh बैटरी मिलेगी। जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन का वजह 181 ग्राम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button