गैजेट्स

Vivo V21 5G नए कलर वेरिएंट के साथ भारत में हुआ लॉन्च,धांसू फीचर्स से है लैस

Vivo V21 5G के नए नियॉन स्पार्क कलर वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वीवो वी21 5G स्मार्टफोन को सनसेट डेजल, आर्टिक व्हाइट और डस्क ब्लू कलर वेरिएंट में उतारा गया था। कंपनी ने इस फोन को इस साल अप्रैल में पेश किया था। तब इसे डस्क ब्लू, सनसेट डैजल और आर्कटिक वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। लेकिन, नियॉन स्पार्क कलर ऑप्शन केवल एक वेरिएंट में मिलेगा। आपको बता दें नए कलर ऑप्शन में भी फोन के स्पेसिफिकेशन्स बाकी कलर ऑप्शन जैसे ही मिलेंगे।

2500 रुपये का कैशबैक, स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर
वीवो V21 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,990 रुपये में आता है। स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। फोन पर 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है। फोन पर जियो ऑफर भी मिल रहा है.Vivo V21 5G Neon Spark में 6.44-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें OIS और ऑटोफोकस फीचर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो का है. इसके साथ ही डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है और OIS सपोर्ट के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21 5G में एक 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2404 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें 500 nits का पीक ब्राइटनेस है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है. एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर
साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 है। फोन में प्रोसेसर दिया गया है, जो LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button