गैजेट्स

Vivo V21 5G भारत में लॉन्च 30 हज़ार से कम है कीमत ,जानें हर डिटेल

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो  (Vivo) ने आज भारत में विवो V21 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन(Slim smartphone) है ,और दुनिया का पहला 44MP OIS सेल्फी कैमरे(Selfie camera) वाला भी है। स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा(Triple rear camera), 44एमपी सेल्फी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन(Optical image stabilization) और मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U SoC के साथ पेयर किया गया है। विवो का नया फोन दरअसल Vivo V20 की जगह लेने आया है । जिसे पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में ड्यूल LED सेल्फी फ्लैश दी गई है और यह कुछ प्रीलोडेड फीचर्स(Preloaded features) दिए गए हैं। जिनमें AI एक्सट्रीम नाइट, स्पॉटलाइट सेल्फी और आई ऑटोफोकस सेल्फी शामिल हैं। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और खास बातें।

VIVO V21 5G कीमत(cost)
विवो V21 5G को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। पहले वेरिएंट(Variants) की कीमत Rs 29,990 और दूसरे वेरिएंट की कीमत Rs 32,990 है। फोन आर्कटिक व्हाइट(Arctic white), डस्क ब्लू(Dusk blue), सनसेट डेज़ल रंगों में आया है। आज से यह फोन प्री-ऑर्डर (Pre-order)के लिए उपलब्ध है ,इस फोन को 6 मई से फ्लिपकार्ट(Flipkart), विवो इंडिया ई-स्टोर (Vivo India E-Store)और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। विवो V21 स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये का इस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इसे 12 माह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सके।

VIVO V21 5G स्पेसिफिकेशन(Specification)

विवो के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। विवो V21 5G स्मार्टफोन में 6.44-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 500nits की ब्राइटनेस मिलती है। जहां ज्यादातर मिड रेंज(Mid range) स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आते हैं, इसमें U-शेप्ड नॉच मिलता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है, जो 7nm मैन्युफ्रैक्चिंग प्रॉसेस(Manufacturing process) पर डेवलप किया है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले(Punchhole display) है और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर(Fingerprint scanner) दिया गया है। पावरबैकअप (Powerbackup)के लिए फोन में 4000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

VIVO V21 5G कैमरा (camera)
VIVO V21 5G दुनिया का पहला 44MP सेल्फी कैमरा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा(Triple rear camera) दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सेल्फी स्पॉटलाइट फीचर के साथ आती है। यह फीचर LED फ्लैश और स्क्रीन की सॉफ्ट लाइट को लो-लाइट कंडीशन में सेल्फीज को ब्राइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Vivo V21 5G के फीचर्स(FEATURES)
यह फोन स्लिम डिजाइन (thinnest design)और नॉच्ड डिस्प्ले(Notched display) के साथ आया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज (Internal storage)दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी(battery) दी गई है जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट (Flashcharge)चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button