गैजेट्स

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo ने लॉन्च किया Y सीरीज का एक और दमदार फोन Vivo Y54s

Vivo Y54s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।  आपको बता दें कि यह एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 5G नेटवर्क पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700चिपसेट की सुविधा दी गई है। Vivo Y54s को सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो वीवो वाई 54एस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128 जीबी स्टोरेज और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आया है। वीवो वाई54एस में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। आइए आपको बताते है इस फोन में कौन कौन से फीचर्स होंगे।

Vivo Y54s: कीमत और उपलब्धता
Vivo Y54s स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है।  जहां यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।  इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 1,699 यानि करीब 19,800 रुपये है. यह स्मार्टफोन Lake Blue और Titanium Empty Grey कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।  इसे चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।  हालांकि, अभी अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Vivo Y54s स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई54एस स्मार्टफोन Android 11 आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है। फोन में 6.51 इंच का फुल एचडी+ (1,600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।

कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.1, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और जीपीएस आदि शामिल है। सेंसर में ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास मौजूद हैं। यह फोन SBC, AAC, LDAC, aptX HD और aptX कोडेक को भी सपोर्ट करता है।

Vivo Y54s की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.15×75.35×8.50mm और भार 188.4 ग्राम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button