अन्य खबरें

दो महीने बाद ऐसा ‘शीर्षासन’ मंत्री विश्वजीत राणे का

पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे शीर्षासन के अंदाज में अपनी बात से पलट गए हैं। सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) (Goa Medical College and Hospital) (GMCH)में ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) की कमी के कारण कई कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की मौत होने के बात कहने के दो महीने बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajeet Rane) ने अब विधानसभा में कहा कि महामारी (Pandemic) के दौरान अस्पताल ने जीवनदायिनी गैस की किसी कमी का सामना नहीं किया और इसलिए इसके कारण अस्पताल में किसी की मौत होने का सवाल ही नहीं है।

राणे ने शुक्रवार को सदन में दिए बयान में कहा, ‘‘जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।’’ वह विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Digambar Kamat) द्वारा सदन में पूछे एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

मंत्री ने लिखित जवाब में कहा, ‘‘किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम नहीं हुई और ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई।’’

उनका यह बयान 11 मई को दिए उनके अपने बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 घंटों के भीतर 26 लोगों की मौत हो गयी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button