खंडवामध्यप्रदेश

वीडियो वायरल: अपनी फिटनेस का राज बताते-बताते राहुल को याद आई मोदी की, फिर क्या हुआ पढ़ें

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें राहुल गांधी अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दे रहे थे। यात्रा की बारे में जानकारी देते हुए अंत में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नकल करते दिखाई देने लगते हैं।

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश पहुंच चुके है। उन्होंने महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में एंट्री की है। मध्यप्रदेश पहुंचने पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया था। इसके बाद राहुल ने वहां पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत मौजूद भीड़ को संबांधित किया, जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी शेयर किया गया है।

इतना ही नहीं, राहुल गांधी के संबोधन का यह वीडियो चर्चा का विषय भी बना हुआ है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें राहुल गांधी अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दे रहे थे। यात्रा की बारे में जानकारी देते हुए अंत में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नकल करते दिखाई देने लगते हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा उनका यह वीडियो कुछ मिनटों का है। दरअसल वीडियों में राहुल गांधी मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि भाईयों अभी कमलनाथ जी ने मुझसे पूछा राहुल तुम थके नहीं हो क्या?

वायरल वीडियो में यह कह रहे राहुल
भाइयों और बहनों मेरा चेहरा थका हुआ दिख रहा है। मैं दो हजार किलोमीटर चला हूं, दो हजार। कोई थकान नहीं, एक सेकेंड की थकान नहीं, मैं आपको बता रहा हूं, सुबह उठता हूं चलना शुरू करता हूं। मैं जितनी आसानी से सुबह 6 बजे चलता हूं, उससे तेज रात को आठ बजे चलता हूं। यह क्यों हो रहा है, अजीब सी बात है, दो हजार किलोमीटर चल चुका हूं।राहुल गांधी की ये बातें सुनकर भीड़ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगती है।

मोदी की मिमिक्री करते ही लगे राहुल जिंदाबाद के नारे
राहुल गांधी कुछ देर के लिए रुकते हैं और फिर वह लोगों को रोकने की कोशिश करते हैं। वह लोगों को पहले तो भाइयों-बहनों कहते हैं। इसके बाद वह मस्ती के मूड में आते हुए पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए भाइयों-बहनों और मित्रों कहते हैं। उनके मित्रों कहते ही भीड़ और उत्साह से राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल आज जाएंगे टंट्या भील की जन्मस्थली
बता दें कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्यप्रदेश में 23 नवंबर बुधवार को सुबह 7 बजे बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश किए हैं। मध्यप्रदेश में उनकी यह यात्रा 12 दिनों की रहेगी। खास बात यह है कि वह यह 12 दिन मालवा-निमाड़ में बिताएंगे। मध्यप्रदेश की उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य आदिवासी और जनजातीय मतदाताओं को साधना है। आपको यह भी बता दें कि राहुल गांधी आज आदिवासियों के जननायक टंट्या भील की जन्मस्थली भी जा रहे हैं, जहां एक जन सभा को संबोधित करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button