ताज़ा ख़बर

दीदी के राज में फिर शुरू हुई हिंसा: नड्डा आज जाएंगे बंगाल, विरोध में भाजपा का कल देशव्यापी आंदोलन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) खत्म होते ही फिर हिंसा का दौर शुरू हो गया है। TMC की जीत के बाद से राज्य में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं (Incidents of violence) सामने आ रही हैं। आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गई। कोच बिहार में भी हिंसा की घटना हुई है। BJP ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) आज बंगाल पहुंच रहे हैं। बीजेपी 5 मई को देशव्यापी आंदोलन(Nationwide movement) करने की तैयारी में है, इसी दिन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।





बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा कोलकाता के आसपास के उन जिलों में जाएंगे जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं (BJP workers) की हत्या की गई और मारपीट की गई है। इसके अलावा JP Nadda वहां भी जाएंगे जहां बीजेपी के जिला दफ्तर में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। कोलकाता में जेपी नड्डा के नेतृत्व में बंगाल बीजेपी चुनाव बाद हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर एक दिन धरना भी दिया जाएगा।

दिल्ली में भी बीजेपी देगी धरना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के सभी सांसद और विधायक बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ हिंसा को लेकर बंगाल हाउस, चाणक्यपुरी में धरना दिया जाएगा। आज यानी चार मई को दोपहर 12 बजे से बीजेपी धरना देगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button