मध्यप्रदेश

रतलाम में रामलीला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, भागकर बचाई जान

रतलाम। रतलाम (Ratlam) के आलोट (Alot) में रामलीला (Ramleela) बंद कराने गई पुलिस (Police) पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव में पुलिस के सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) , एक कांस्टेबल (Constable) और डायल 100 (Dial 100) का ड्राइवर घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों (Police vehicles) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर एसडीओपी (SDOP) और थाना प्रभारी गांव पहुंचे। पुलिस बल ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को मौके से भगाया। घटना बुधवार रात की है।

डायल 100 को सूचना मिली थी कि आलोट (Alot)से 10 किलोमीटर दूर बर्डिया राठौर गांव में लॉकडाउन (Lockdown) में रामलीला (Ramleela) चल रही है। इसमें 200 से 300 लोग उपस्थित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी (Police party) ने ग्रामीणों से रामलीला बंद करने को कहा। ग्रामीणों ने रामलीला (Ramleela) बंद करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस वालों ने दबाव बढ़ाया तो नाराज ग्रामीणों ने लाइट बंद कर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।





हमले में सहायक उप निरीक्षक आरसी गौड़, आरक्षक विक्रम चौधरी और वाहन चालक अशोक चौहान घायल हो गए हैं । घायल पुलिस कर्मी थाने पहुंचे और ग्रामीणों की ओर से अचानक किए गए हमले की जानकारी दी। इसके बाद आलोट थाने से पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीओपी और थाना प्रभारी ने बल प्रयोग किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा। इसके बाद पथराव करने वाले 15 नामजद और 50 अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल पुलिसकर्मियों और वाहन चालक का इलाज के लिए आलोट स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button