कोरोना काल में शादी- 19 को उदय होंगे शुक्र, दुल्हन की होगी विदाई; बजेगी शहनाई

भोपाल। कोई सेहरा बाध कर घोड़ी चढ़ने का इंतजार कर रहा है तो कोई अपनी विदाई का। अब लंबे इंतजार के बाद 19 अप्रैल को शुक्र उदय हो जाएंगे। इसके बाद चार महीनों से बंद पड़े वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे। शुक्र 19 अप्रैल को मध्य रात्रि 12:27 बजे उदय हो रहे हैं। ज्योतिषीय विज्ञान के अनुसार माना गया है कि शुक्र उदय होने के समय वर्षा, आंधी और तूफान आदि का प्रकोप रहता है। बीते चार महीने से शुक्र के अस्त होने से विवाह कार्य पूरी तरह से बंद थे। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। 25 अप्रैल को पहला विवाह मुहूर्त है और इसके बाद 18 जुलाई को अंतिम विवाह मुहूर्त होगा। ऐसे में 25 अप्रैल से 18 जुलाई के बीच विवाह के लिए 38 शुभ मुहूर्त होंगे। इसमें अकेले मई में सर्वाधिक 15 विवाह मुहूर्त रहेंगे।
विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल- 25 ,26 ,27 ,28 ,30 अप्रैल।
मई- 2,4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31 मई।
जून- 5,6 ,17 ,18, 19,, 20, 21, 22 ,24 ,26, 28, 30 जून।
जुलाई-1,2,3,7, 15, 18 जुलाई।
इन विवाह मुहूर्तों के अलावा अक्षय तृतीया 14 मई और भडरिया नवमीं 18 जुलाई को भी सात फेरो में बंध सकते हैं। अनसूझ वैवाहिक मुहूर्त में उन सभी युवक-युवतियों का विवाह हो सकता है जिनका किसी कारण से शुभ मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है। पिछले साल कोरोना सात फेरों में बाधा बन गया था और इसके कारण बहुत लोगों को शादी आगे बढ़ानी पड़ी थी विवाह बहुत कम हो पाए थे। उसके बाद चार माह में दो महीने मलमास में चले गए और एक माह गुरु अस्त रहे और दूसरे माह शुक्र अस्त। हालांकि विवाह मुहूर्त के बीच कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।