मध्यप्रदेश

फजीहत के बाद बैकफुट पर आए बिसाहूलाल: सवर्ण महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर अब मांगी माफी

भोपाल। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले शिवराज के मंत्री (Shivraj’s minister) बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) ने ठाकुर और सवर्ण महिलाओं (Thakur and upper caste women) पर दिए बयान पर हुई फजीहत के बाद अब माफी मांग ली है। बता दें कि बिसाहू ने गुरुवार को अनूपपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ठाकुर-ठाकर (Thakur-Thacker) जैसी ऊंची जाति के लोग अपनी महिलाओं को अपने घरों तक सीमित रखते हैं और उन्हें समाज में काम नहीं करने देते हैं। ठाकुरों और अन्य बड़े लोगों की महिलाओं को उनके घरों से बाहर निकाला जाना चाहिए।

बिसाहूलाल के इस बयानबाजी के बाद करणी सेना (Karni Sena) ने कल भोपाल (Bhopal) में उनके सरकारी निवास पास उनका पुतला दहन किया और इसी के साथ इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में प्रदर्शन किया था, जिसमें महिलाएं भी शामिल हुई थी। इस दौरान करणी सेना ने चेतावनी दी थी अगर अपने अमर्यादित बयान पर मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो तो उनका मुंह काला करेंगे। जिसके बाद उन्होंने अब माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी समुदाय को नीचा दिखाना नहीं था।

अपने बयान के बाद लोगों और विपक्षी नेताओं के निशाने पर आने के बाद उन्होंने सफाई दी। बिसाहूलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मेरे विधानसभा क्षेत्र का प्रोग्राम था। मैंने वह बात विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों के लिए बोली थी। प्रदेश के लोगों के संबंध में मैंने कोई बात नहीं बोली। मैंने ठाकुर महिलाओं या MP की महिलाओं के बारे में बात नहीं की। मैंने अपने बोर्ड के लोगों और जिले के ब्राम्हणों (brahmins) की ओर इशारा किया। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत कहा है। अगर फिर भी लोग आहत हुए हैं तो मैं माफी मांगता हूं

मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में चुनाव के समय भी मेरे बारे में ऊटपटांग बातें हुई थी। कभी रिवॉल्वर दिखाने की बात कही गई। कभी महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी से जोड़ा गया। जांच हुई तो कुछ भी सच नहीं मिला। कुछ ऐसे लोग रहते हैं, हर जगह। वह ही यह सब करते हैं। वहां तो मीडिया का भी कोई व्यक्ति नहीं था। तब किसी ने मोबाइल पर वीडियो बनाया और उसके चुनिंदा हिस्से को वायरल कर दिया। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button