ज्योतिष

घर में लगे शीशा का वास्तु कनेक्शन,बदल सकता है आप की किस्मत

वास्तु शस्त्र(Vastu Shastra) के मुताबिक आप के घर में रखा हर सामान का संबंध आप के सुख और दुख से होता है। इस लिए वास्तु में समान को घर में रखने के कई नियम और जगह बताई गई है । यदि घर में चीजें वास्तु के अनुसार ना रखी जाएं तो इससे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में हम आज आप को उस चीज के बारे में बताएंगे जिस पर शायद ही किसी की नजर जाती हो । यहा हम बात कर रहे हैं आईने की । हर घर के किसी कोने में आईना जरूर होता है। सूरत को निहारने से लेकर श्रृंगार तक के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले इस दर्पण का संबंध आपके सौभाग्य से भी होता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार अगर घर में दर्पण (Mirror) सही दिशा में नहीं रखा गया हो तो इसका व्यक्ति की जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता ये ही नहीं गलत स्थान में लगा शीशा आपकी किस्मत को बदल भी सकता है।भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार दर्पण घर में सकारात्मक उर्जा को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । दर्पण के कुछ ऐसे भी फायदे हैं जिनसे आप अपने घर में धन, प्रसन्नत्ता तथा खुशियो को कई गुणा बढा सकते हो । दर्पण के द्वारा आप घर में फैली नकारात्मक उर्जा को दूर कर सकते हो । बिना तोड फोड किये वास्तु दोषो को भी दूर कर सकते हो । ऐसे में अपनी जब कभी भी अपने घर में अपनी पसंद का आईना लगवाने चलें तो उसकी दिशा का विशेष ख्याल रखें। आइए जानते हैं घर में आईने यानी दर्पण का वास्तु कनेक्शन।

इस दिशा में लगाएं शीशा
घर में आईना रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर, पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा मानी गई है। इस दिशा में आईना रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है।

टूटा हुआ न हो आईना
घर में टूटा और धुंधला शीशा लगाने से बचें। आईना कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. साथ ही उसका साफ-सुथरा होना भी बेहद जरूरी है।

बेडरूम में लगाएं ऐसा शीशा
वास्तु के मुताबिक, शीशे को बेड के ठीक सामने न लगाएं. अगर आपका आईना बेड के सामने है तो सोने से पहले बेड को ढक दें। असल में सोते समय शीशे में परछाई दिखना अशुभ मानी जाती है।

रात को सोते समय कपड़े से ढक दें
अगर कमरा छोटा होने की वजह से आईना आपके बेड के सामने ही रखा गया है, तो रात को सोते समय उस आईने को किसी कपड़े से ढक दें। इससे नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेंगे।

मुखिया पर असर डालता है यहां लगा शीशा
दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगा शीशा वास्तुदोष पैदा करता है। इसका असर घर के मुखिया पर पड़ता है. इसके कारण उसे हमेशा घर से बाहर रहना पड़ता है।

धन की वृद्धि
घर की तिजोरी या अलमारी के सामने रखा हुआ दर्पण घर में धन की वृद्धि करता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button