चटपटी

वैलेंटाइन डेः प्यार करने वालों के लिए आई इम्तिहान की घड़ी, मंजिल तक पहुंचना है तो कल से करें ये काम

साल के जिस महीने का प्रेमियों को इंतजार रहता है।आखिर उस महीना का वो पड़ाव आ गया है। जिसका हर प्रेमी को इंतजार रहता है। I THINK आप आगे खुद ह समझ गए होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। जी हां, मैं बात कर रही हूं साल के दूसरे महीने, यानी फरवरी की।जो प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है।

साल के जिस महीने का प्रेमियों को इंतजार रहता है।आखिर उस महीना का वो पड़ाव आ गया है। जिसका हर प्रेमी को इंतजार रहता है। I THINK आप आगे खुद ह समझ गए होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। जी हां, मैं बात कर रही हूं साल के दूसरे महीने, यानी फरवरी की।जो प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है।क्योंकि इस महीने के दूसरे सप्ताह में वैलेटाइन वीक चलता है।जिसे लव वीक भी कहा जाता है। जो 7 फरवरी यानि कल से 14 फरवरी तक चलेगा।इस वीक में एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत होती है, जिसे हर प्रेमी को अपने प्यार के लिए देना पड़ता है। कुछ लोग इस इम्तिहान की तैयारी के दौरान एक्साइटेड होते हैं,,, तो वहीं कुछ लोग थोड़े नर्वस से रहते हैं।यानि सात दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के हर पेपर को पास करना जरूरी होता है।सबसे खास बात ये है कि इस परीक्षा के दौरान चीटिंग करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा भी मिल सकती है।यानि ब्रेकअप के चांस भी बहुत होते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है।लेकिन किस दिन क्या मनाया जाता है, इसे लेकर आप भी थोड़े-बहुत कनफ्यूज रहते होंगे।तो आपके इस कन्फ्यूजन को हम आज दूर करने जा रहे हैं।आपकी परीक्षा का टाइम-टेबल भी होगा।ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें,तो आइए समझते हैं कौन से दिन किस पेपर की तैयारी करनी है।

7 फरवरी यानि रोज डेः वैलेंटाइन वीक का पहला दिन,, यानि 7 फरवरी का दिन प्यार की परीक्षा का पहला दिन माना जाता है। यूं कहें तो इस पेपर की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।और हर गुलाब का कुछ  मतलब होता है। जैसे-सफेद गुलाब जोकि कहता I AM SORRY, पीला गुलाब जो कहता है यू आर माय बेस्ट फ्रेंड, गुलाबी गुलाब जो कहता है आई लाइक यू और अब बात आती है सबसे अहम रोज़ की मतलब रेड रोज़ की जो कहता है आई लव यू, तो अलग-अलग कलर के गुलाब अलग-अलग तरह की फीलिंग बयां करते हैं, तो इस बार जिसे भी गुलाब देने वाले हैं, तो जरा सोच-समझकर दें।

8 फरवरी  यानि प्रपोज डेः रोज डे के बाद अगला दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप बिंदास होकर अपने स्पेशल वन से प्यार का इजहार कर सकते हैं।अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए

9 फरवरी यानि चॉकलेट डेः प्यार के इम्तिहान के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है।पिछले 200 सालों से चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है।स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है।इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का भी रिवाज है।

10 फरवरी यानि टेडी डेः वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है टेडी डे का, इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए टेडी बियर या कोई और गिफ्ट्स देते है।जो उन्हें एहसास दिलाता है कि वो एक दूसरे के लिए बेहद खास हैं।

11 फरवरी यानि प्रॉमिस डेः प्यार करना जितना आसान है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है इसे बरकरार रखना।वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन को प्रेमी युगल प्रॉमिस डे के रूप में मनाते हैं।इस दिन वो जिंदगी भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं।वैसे इस दिन को सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही नहीं बल्कि आप हर उस शख्स के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं, जो आपके दिल के करीब है।

12 फरवरी यानि हग डेः इम्तिहान के छठे दिन यानी 12 फरवरी को प्रेमी ‘हग डे’ मनाते हैं।एक-दूसरे को गले लगाकर लोग प्यार और अपनेपन को जाहिर करते हैं। इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है।

13 फरवरी यानि किस डेः लव वीक के सांतवें दिन यानी 13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करता है।प्यार का इजहार बिना शब्दों के करना हो तो इसके लिए प्यार भरी एक पप्पी,, यानि किस ही बहुत काफी होता है।

14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डेः इस भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्टी करने का बहाना मिल जाए, इससे बड़ी बात और क्या होगी।ठीक उसी तरह, भले ही हम प्यार रोज जताते हों, लेकिन एक दिन उसका जश्न तो मनाना बनता है बॉस और वैलेंटाइन वही एक दिन है।वैलेंटाइन वीक का आखिरी और आठवां दिन होता है 14 फरवरी और यह दिन प्यार की परीक्षा में पास होने वाले प्रेमियों के लिए रिजल्ट का दिन होता है।पास होने वाले अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन उत्सव मनाते हैं।कोई घूमने का प्लान बनाता है, तो कोई डिनर डेट का।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button