ताज़ा ख़बर

सियासत: महाराष्ट्र-राजस्थान ने कहा- हमारे पास वैक्सीन की कमी, 15 से पहले नहीं शुरू होगा 18+ वालों को टीका

जयपुर/मुंबई। देश में फैली महामारी के खिलाफ सरकार ने जंग तेज कर दी है। वैक्सीनेशन (Vaccination) का तीसरा चरण (third step) एक मई से शुरू होना है लेकिन इसको लेकर कुछ राज्यों में ने सियासत (politics) शुरू हो गई है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government)  का कहना है कि उनके यहां 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। राजस्थान के अलावा अब महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि एक मई से वैक्सीनेशन (Vaccination) का नया चरण शुरू नहीं होगा। दरअसल, राजस्थान को ये फैसला वैक्सीन की सप्लाई में हो रही देरी के कारण करना पड़ रहा है। राजस्थान सरकार का कहना है कि उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) को साढ़े तीन करोड़ वैक्सीन की डोज का आॅर्डर दिया है, लेकिन ये कब मिलेंगी अभी साफ नहीं हो पाया है।

राजस्थान सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें परस्पर वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल रही है, ऐसे में 1 मई से भी राज्य में 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। अभी इस श्रेणी के करीब एक करोड़ लोग वैक्सीन में टीका नहीं लगवा पाए हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) के मुताबिक, उनके राज्य को कुल सात करोड़ वैक्सीन (Seven crore vaccine) की डोज की जरूरत है। सीरम इंस्टीट्यूट को उन्होंने 3.75 करोड़ डोज का आॅर्डर दे दिया है। ऐसे में ये सप्लाई 15 मई के आसपास ही आ सकती है।





महाराष्ट्र में भी नहीं शुरू होगा नया चरण
राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र ने भी साफ कर दिया है कि एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा है कि युवाओं से विनती है कि वो थोड़ा सब्र रखें। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने हर महीने 10 लाख वैक्सीन देने की बात कही है, बाद में इसे बीस लाख तक किया जाएगा। जबकि सीरम ने हर महीने एक करोड़ डोज देने की बात कही है।

राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया जा सकता है, ये 15 दिन का भी हो सकता है। लेकिन अंतिम फैसला मौजूदा लॉकडाउन के आखिरी दिन किया जाएगा। गौरतलब है कि एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लग पाएगा। बुधवार शाम 4 बजे से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और एक मई से टीका लगाया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button