प्रमुख खबरें

फिर बदलाव की तैयारी: कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति को 9 महीने बाद लग सकता है टीका, जल्द होगा फैसला

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (corona Pandemic) से तबाही मची हुई है। मौतों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। इसको रोकने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच वैक्सीन की नीतियों (Vaccine policies) में लगातार बदलाव भी हो रहा है। अब अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस (Corona virus) होता है, तो रिकवर होने के करीब नौ महीने बाद ही उसे टीका लग सकता है। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप आॅन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (National Expert Group on Vaccine Administration) की ओर से जल्द ही इसपर फैसला किया जा सकता है, ग्रुप ने रिकवरी के नौ महीने बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है। बता दें कि हाल ही में इस वक्त को 6 महीने किया गया था, लेकिन अब ये नौ महीने तक बढ़ाया जा सकता है।

एक्सपर्ट ग्रुप (Expert group) की ओर से तथ्यों को देखते हुए इस तरह का सुझाव दिया गया है। भारत में कोरोना की पहली लहर के दौरान रिइन्फेक्शन (Reinfection) का रेट 4.5 फीसदी तक था, इस दौरान 102 दिन का अंतर देखने को मिला था। वहीं, कुछ देशों में स्टडी में पाया गया है कि कोरोना संक्रमित के बाद 6 महीने तक इम्युनिटी Immunity() रह सकती है, इसलिए इतना वक्त जरूरी है। हालांकि, जब कोरोना महामारी अभी भी जारी है, ऐसे में रिइन्फेक्शन की संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर किसी को पहली या दूसरी डोज के लिए इंतजार करना पड़ता है, तो ये लाभकारी भी हो सकता है।





हाल ही में बदले गए थे नियम
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर हाल ही में भी नियमों में कुछ बदलाव किया गया था। जिसके तहत अब कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की दूसरी डोज (Second Dose) के लिए 12 से 16 हफ्ते इंतजार करना पड़ेगा, कोविन के पोर्टल पर भी अब दूसरी डोज का आॅप्शन 84 दिन बाद दिखा रहा है। वहीं, कोविड से रिकवर हुए व्यक्ति को पहले 6 महीने तक इंतजार की बात थी, लेकिन अब ये नौ महीने तक हो सकती है। वहीं, गर्भवती महिला के पास डिलीवरी के बाद वैक्सीन लेने का आॅप्शन है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button