प्रमुख खबरें

तेजी से लग रही है वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली – कोरोना (CORONA) महामारी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश में कोरोना के मामले में तेजी से कमी आ रही है। कोरोना से निपटने के लिए कारगर वैक्सीनेशन(VACCINE) भी तेजी से पूरे देश में चल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(HEALTH MINISTERY) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल(LOVE AGRAWAL) ने मंगलवार को बताया कि हम भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है, इसलिए कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। लव अग्रवाल ने बताया कि, 1 जून को 279 जिलों में100 से अधिक मामले सामने आए थे, लेकिन अब देश में ऐसे 57 जिलों में हो गए है, जहां 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

 

कंट्रोल में आ रहा है कोरोना

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अग्रवाल ने बताया कि हेल्थ वर्करों की कड़ी मेहनत और टीकाकरण(VACCINE) अभियान के सार्थक परिणामों के चलते देश के 222 जिलों में कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी से कमी आई है। वहीं मामलों की संख्या कुछ क्षेत्र तक सीमित है। अग्रवाल ने बताया कि केरल के 10 जिलों सहित 18 जिले ऐसे हैं, जहां मामलों में बढ़ोतरी का रुझान देखा जा रहा है। इन 18 जिलों में 47.5% मामले हैं।

 

बढ़ रही है पॉजिटिविटी 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि ऐसे 44 जिले हैं जहां पॉजिटिविटी रेट(POSITIVITY RATE) 10 फीसदी से ज्यादा है। ये जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड राज्यों में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में अब तक कुल 47.85 करोड़ खुराकें दी गईं, जिसमें पहली खुराक की 37.26 करोड़ और 10.59 करोड़ दूसरी खुराक शामिल हैं। अग्रवाल ने कहा कि हमने मई में 19.6 लाख और जुलाई में 43.41 लाख डोज लगाई दी है। उन्होंने कहा कि जुलाई में, मई की तुलना में दोगुने से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं।

 

महामारी खत्म नहीं हुई है

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं और महामारी अभी भी खत्म नहीं हुई है. जहां तक भारत की बात है, यहां दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है. अग्रवाल ने बताया कि कुछ जिलों में 3 करोड़ वैक्सीन की सप्लाई की गई है. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश को 4.88 करोड़, महाराष्ट्र को 4.5 करोड़ और गुजरात को 3.4 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं.

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button