ताज़ा ख़बर

संकट: टीके की कमी से वैक्सीनेशन की रफ्तार पड़ी धीमी, राज्यों को बंद करने पड़ रहे टीकाकरण केन्द्र

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको रोकने के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) को तेज करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन देश में वैक्सीन (vaccine) की कमी का असर अब टीकाकरण पर भी देखने को मिलने लगा है। टीके की उपलब्धता न होने के कारण अब दिल्ली सहित कई राज्यों ने वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता (Adequate availability) न होने की वजह से कई टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) बंद कर दिए हैं। इसी का परिणाम है कि पिछले एक दिन में 19 लाख लोगो को ही वैक्सीन लग पाया। जबकि उससे पहले यह आंकड़ा 24 लाख तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी लहर (Second Wave) से पहले देश में हर दिन 30 से 35 लाख लोगों को खुराक दी जा रही थी। सरकारी आंकड़ों के ही अनुसार बीते दो दिन में ही वैक्सीन लेने वालों में करीब पांच लाख की कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया कि एक से 12 मई के बीच देश में 34.80 लाख युवाओं को पहली खुराक दी जा चुकी है। बीते बुधवार को टीकाकरण कार्यक्रम के 117 वें दिन 18,94,991 लोगों को वैक्सीन लगा जिनमें 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 4.31 लाख लोग शामिल थे। इसी के साथ ही देश में अब कुल टीकाकरण का आंकड़ा 17.72 करोड़ पहुंच चुका है। दुनिया में सबसे ज्यादा टीकाकरण अभी भी भारत में किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की कमी से इंकार करते हुए कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को 30 राज्यों में टीकाकरण किया जा रहा है। 10 राज्य ऐसे हैं जहां देश का 67 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है।





देश के कुल टीकाकरण में 11 फीसदी महाराष्ट्र (Maharashtra) की भूमिका रही है। यहां 16 जनवरी से अब तक 1.89 करोड़ लोग वैक्सीन ले चुके हैं। इनके अलावा राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और कर्नाटक (Karnatak) हैं जहां एक-एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: देश में बेकाबू कोरोना: 3.43 लाख नए मामलों के साथ आज 3994 मरीजों ने तोड़ा दम

 

इन जगहों पर अभी भी युवाओं की संख्या कम
भले ही स्वास्थ्य मंत्रालय देश में पर्याप्त वैक्सीन का दावा कर रहा हो लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जहां युवाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम तो शुरू कर दिया गया लेकिन पहले दिन से अब तक यहां संख्या में अधिक बढ़ोतरी नहीं है। केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) होने के बाद भी चंडीगढ़ में केवल दो ही लोगों को वैक्सीन लगा है। यह पिछले कई दिन से आंकड़ा मंत्रालय की रिपोर्ट में देखने को मिल रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ 1028, हिमाचल प्रदेश 14, झारखंड 94, मेघालय 6, नागालैंड चार, पांडिचेरी एक, त्रिपुरा दो और तेलंगना में 500 युवाओं को ही वैक्सीन लगा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button