दिल्ली में वैक्सीनेशन: यहाँ 10 जून के बाद युवाओं को मिलेगी कोविड वैक्सीन की सेकंड डोज

अन्य खबरें: नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में 1 मई से जिन युवाओं ने कोरोना टीका (corona vaccine) लगवाना शुरू किया था, अब उनमें से लोग दूसरी खुराक लेने के योग्य हो गए हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और विधायक आतिशी (Atishi) ने कहा है कि युवाओं के लिए कोरोना टीका के दूसरी खुराक (second dose) की सप्लाई 10 जून से होगी, क्योंकि दूसरी खुराक के लिए स्टॉक नहीं है।
केंद्र सरकार ने 1 मई से कोरोना टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को और तेज करने के लिए टीकाकरण के नियमों में बदलाव किया था। इस बदलाव में टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के उम्र के सभी भारतीय नागरिक कोरोना टीकाकरण लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सरकार के कोविन एव व पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया था।
दिल्ली में कोरोना टीका के स्टॉक पर नजर डालें तो 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक 3010 है, जिसमें से को-वैक्सीन की 1120 खुराक है। वहीं कोविशील्ड की 1890 खुराक है। आतिशी ने दिल्ली सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए कहा कि अब तक को-वैक्सीन की 1,50,000 खुराक मिली है, जिसमें से 1,48,880 खुराक इस्तेमाल हुई है। इसके अलावा कोविशील्ड की 6,67,690 खुराक मिली है, जिसमें से 6,65,800 खुराक इस्तेमाल हुई है।
आतिशी ने कहा कि 31 मई को 56,559 लोगों कोरोना का टीका लगाया गया था। वहीं, दिल्ली में कुल 54,09,352 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके अलावा अभी 495 केद्रों के अंतर्गत 717 सहायक केंद्रों पर 45 के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। लेकिन 18 के ऊपर के युवाओं के लिए टीकाकरण अभी बंद है। सरकार की तरफ से जानकारी दिया गया है कि 45 के ऊपर के लोगों के लिए दिल्ली में टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं है। 45 के ऊपर के लोग, जो अभी तक टीका नहीं लगवाएं हैं, वो अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। दिल्ली के सभी केंद्रों की सूची दिल्ली फाईट्स कोरोना पोर्टल पर है।