मप्र में 21 जून से शुरू होगा टीकाकरण का महाअभियान, 18+ को लगेगा फ्री में टीका

-
शिवराज ने कहा- वैक्सीन लगवाएं, स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें
मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर 21 जून से कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन (vaccination) का महा-अभियान (Grand Campaign) शुरू होगा। वैक्सीनेशन को गति देने के लिए सरकार विशेष मुहिम चलाने की तैयारी कर रही है। जनप्रतिनिध से लेकर अधिकारी तक घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने का न्यौता देंगे। 21 जून से पूरे मप्र में 6 हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। अभियान के अंतर्गत 18+ आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan() ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है। अत: न केवल वैक्सीन लगवाकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
कोरोना पूरी तरह नियंत्रित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी के सहयोग से Corona लगभग पूरी तरह नियंत्रण में आ गया है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 0.2% आ गई है। आज किए गए 73 हजार टेस्ट में से 145 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। केवल भोपाल और इंदौर में ही कोरोना के दहाई में प्रकरण हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट भी बढ़कर 99% के पहुंच गया है।
हमको लगातार सावधान रहना ही होगा
CM ने कहा कि इंग्लैण्ड सहित विश्व के कई देशों में कोरोना फिर बढ़ रहा है। हमको लगातार सावधान रहना ही होगा। मास्क लगाना, परस्पर दूरी रखना, कहीं भी भीड़ नहीं करना आदि सभी सावधानियां बरतनी होंगी। सरकार Corona से लड़ने की सारी व्यवस्थाएँ कर रही हैं। अस्पतालों में बेड्स बढ़ाना, आक्सीजन, दवाओं का भंडारण, बच्चों के वार्ड/ICU वार्ड तैयार करना आदि काम किए जा रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कोविड अनुरूप व्यवहार करें और कोरोना गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए।
योग भी करें और वैक्सीन भी लगवाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग करें और 18+ के व्यक्ति, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वैक्सीन लगवाएँ। इस दिन छोटे-छोटे समूहों में भी दूरी बनाकर योग किया जा सकता है। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह (Crisis Management Group) इस अभियान का संचालन करें। CM ने कहा कि बुजुर्गों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, जो अधिक बुजुर्ग हैं, उनके घर जाकर वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था करें। यह ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन का एक डोज भी बेकार न हो।