भोपाल

1 जुलाई से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान, कलेक्टर ने एसडीएम को दिया लक्ष्य

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल (bhopal) में 1 जुलाई से फिर वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) शुरू होगा। इसके लिए शहर में 400 सेंटर बनाए जाएंगे।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ( ias Avinash Lavania) ने आज जिला टॉस्क फोर्स (District Task Force) की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित सभी एसडीएम (sdm) को वैक्सीनेशन (vaccination) का लक्ष्य दिया है।

गुरुवार को 50 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। कलेक्टर ने 6 शहरी क्षेत्र के एसडीएम को ढाई-ढाई हजार, भोपाल के 85 वार्ड में प्रत्येक को 250 और फंदा और बैरसिया ब्लॉक (phanda and Berasia Block) को 15 हजार वैक्सीन का लक्ष्य दिया गया है।

इसमें फंदा में 7 और बैरसिया में 8 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे (Upendra Dubey) ने बताया कि 1 जुलाई को साइट पर ही रजिस्ट्रेशन (on-site registration) की सुविधा होगी। इस दिन कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) लगाई जाएगी।





इसके साथ ही दूसरा डोज लगाने नहीं आने वाले लागों को आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता (Anganwadi and ASHA workers) वैक्सीन लगाने प्रेरित करने जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके अलावा 50 लोगों के वैक्सीन लगवाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को एंट्री का मैसेज भेजना अनिवार्य होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button