हेल्थ

स्किन पर करें ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल, 45 की उम्र में भी दिखेंगें जवां

उम्र का सीधा असर आपके चेहरे पर दिखता है, जैसे जैसे उम्र बढ़ती है इसके साथ ही हमारी त्वचा चमक खोने लगती है। चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles on face) पड़ने लगती हैं और त्वचा बेजान सी हो जाती है। बाजारों में ऐसे ढेरों प्रोडेक्ट्स होते हैं जो आपकी त्वचा को जवान बनाने का काम करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) है जो आपको एकदम से जवां बना देते है, इनमें क्या मिला होता है। दरअसल,ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, टोनर और क्रीम (Face wash, toner and cream) में ग्लाइकोलिक एसिड (glycolic acid) मेन इंग्रीडिएंट (Main ingredient) होता है। यह एसिड त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि उसकी खूबसूरती बढ़ाने के काम आता है। ग्लाइकोलिक एसिड स्किन के लिए फायदेमंद होता है,इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल बनती है। ग्लाइकोलिक एसिड आपके चेहरे में झलक रहें बढ़ती उम्र के सारे संकेत को मिटा देगा और आप दिखने लगेंगी 45 की जगह 25 साल की। जानते हैं ग्लाइकोलिक एसिड के फायदे।

ग्लाइकोलिक एसिड क्या है? (what is glycolic acid?)
ग्लाइकोलिक एसिड अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (alpha hydroxy acid (AHA)) के समूह का एक एसिड है जो स्किन केयर प्रोडक्ट में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाने के साथ ही बेहतरीन एक्सफोलिएटर (Exfoliator) का काम करता है और पिंपल्स की समस्या दूर करने में मददगार है। यह डेड स्किन को हटाकर स्किन पोर्स (Skin porse) को खोलता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है। यह वॉटर सॉल्यूबल यानी पानी में आसानी से घुलने वाला अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड है। अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड समूह के शामिल अन्य एसिड हैं लैक्टिक एसिड, मैलिक एसिड, टारटैरिक एसिड और सिट्रिक एसिड। ग्लाइकोलिक एसिड प्राकृतिक रुप से गन्ने और अंगूर (Naturally Sugarcane and Grapes) में पाया जाता है।

ग्लाइकोलिक एसिड कैसे काम करता है? (How does glycolic acid work?)
अन्य अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड की तुलना में ग्लाइकोलिक एसिड के अणु काफी छोटे होते हैं, जिससे यह त्वचा में अच्छी तरह समा जाते हैं और दूसरे अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड के मुकाबले त्वचा को असरदार तरीके से एक्सफोलिएट करते हैं। दरअसल, यह स्किन सेल्स को जोड़े रखने वाले सेल्स को ढीला कर देता है जिससे डेड स्किन अपने आप आसानी से निकल जाती है। यह अधिक कोलेजन प्रोटीन (Collagen protein) बनाने में मदद करता है, कोलेजन प्रोटीन त्वचा को लचीला और कोमल बनाता है। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का प्रोडक्शन अपने आप कम होने लगता है, साथ ही धूप में ज्यादा देर रहने से भी इसे नुकसान पहुंचता है। ऐसे में ग्लाइकोलिक एसिड के रोजाना इस्तेमाल से कोलेजन के नुकसान को रोका जा सकता है।

स्किन रिपेयर होती है (skin is repaired)
ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में काफी मात्रा में ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक कार्बनिक (organic) यानि पानी में घुलने वाला कार्बन अणु (Carbon molecule) है। दूसरे अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड में लैक्टिक एसिड, मैलिक एसिड, टार्टरिक एसिड और साइट्रिक एसिड होते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में 10 प्रतिशत तक ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. इसे स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पिगमेंटेशन कम होगा (Pigmentation will decrease)
इससे चहरे की झाइयां भी कम हो जाती हैं. और आप सूरज की तेज रोशनी (bright sunlight) से भी बच सकते हैं. चेहरे से हाइपरपिग्मेंटेशन (Hyperpigmentation) को ग्लाइकोलिक कम करता है। ये स्किन के लिए एंटी-एजिंग एजेंट का भी काम करता है। इससे चेहरे के ब्लैक हेड्स, सूजन और ब्रेकआउट की समस्या भी कम हो जाती है।

स्किन व्हाइटनिंग (Skin whitening)
स्किन को ब्राइट और फाइन लाइन्स (Fine lines) मिटाने के लिए भी कई प्रोडक्ट्स में ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक ऐसा एक्सफ़ोलिएंट (Exfoliants) है, जो आसानी से स्किन के अंदर तक चला जाता है। इससे स्किन फ्रेश, जवां और तेजी से रिपेयर होती है। त्वचा से मृत कोशिकाएं हटाने के लिए भी ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आपके रंग में भी निखार आता है। त्वचा के रोमछिद्र बंद करने के लिए भी ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button