गैजेट्स

भारत में बच्चों के लिए लॉन्च हुई Urban Fab स्मार्टवॉच,मिलेगा इन बिल्ट गेम

InBase ने बच्चों को ध्यान में रखकर Urban Fab स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच खास डिजाइन के साथ चार आकर्षक रंगों पिंक, ब्लू, लाइट पर्पल और आर्मी ग्रीन में उपलब्ध होगी। अरबन फैब स्मार्टवॉच बेहद हल्की है और यह 100 से अधिक वॉच फेसेज के साथ आती है, जो लगातार अपडेट होते रहते हैं। ऐसे में आपके बच्चों को हर दिन एक नया वॉच फेस मिलेगा। अक्सर इस उम्र के बच्चे कई एक्टिविटीज करना चाहते हैं, लेकिन अपनी एक्टिविटीज को ट्रैक करने के लिए उनके पास कोई गैजेट नहीं होता। खास तकनीक से लैस इस स्मार्टवॉच में बच्चों की आदत और (Tech Hindi News) लाइफस्टाइल के अनुसार फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसमें मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में डिटेल से

 

Inbase Urban Fab Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
Inbase Urban Fab Smartwatch की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 5,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन सेल के लिए उपलब्ध होगी. क्रिसमस के मौके पर आप इस स्मार्टवॉच को मात्र 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलेगी. Inbase Urban Fab Smartwatch कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा देशभर में सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगी

स्मार्टवॉच में मिलेंगे इन-बिल्ट गेम्स
बच्चों के लिए मनोरंजन के महत्व को ध्यान में रखते हुए स्मार्टवॉच 4 इन-बिल्ट गेम्स दिए गए हैं। अरबन फैब टीन आईपी 68 रेटिंग के साथ आती है और वॉटर रेजिस्टेन्ट है, तो अब बच्चे गेमिंग के दौरान भी अपनी कोला/ ज्यूस का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अब आपको कोला/ज्यूस स्पिल होने के कारण स्मार्टवॉच खराब होने की चिंता बिल्कुल नहीं सताएगी।यह वॉच कई हेल्थ फंक्शन्स जैसे हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, वॉकिंग, रनिंग आदि के साथ आती है, ताकि आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकें, हर छोटी बात के लिए आपको डॉक्टर के पास न जाना पड़े।

स्मार्टवॉच की बैटरी
वॉच की शानदार बैटरी लाईफ सामान्य वर्किंग एक्टिविटीज़ के साथ 7 दिनों तक और स्टैण्डबाय मोड में 14 दिनों तक चलती है। अंत में बच्चे तो बच्चे हीं हैं! उनके विकास के लिए उन पर सही निगरानी रखना भी ज़रूरी है। बच्चे इस स्मार्टवॉच का गलत उपयोग न करें, इसके लिए यह चाइल्ड लॉक फीचर के साथ आती है। तो आप जब चाहें पासवर्ड की मदद से वॉच को लॉक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button