ताज़ा ख़बर

मानसून सत्र: पक्ष-विपक्ष के तीखे तेवरों से सदन में आज से फिर बरपेगा हंगामा

ताजा खबर : नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र (monsoon session) का आज से तीसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है लेकिन विपक्षी पार्टियों (opposition parties) के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अब तक सुचारू रूप से नहीं चल पाई है। लगातार सरकार को घेरने में जुटे विपक्ष ने पेगासस जासूसी कांड (Pegasus detective scandal), किसान आंदोलन (Farmers Movement), असम-मिजोरम जैसे कई मुद्दों को लेकर एक बार फिर अक्रमाक रूप अपनाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष के अक्रामक रुख को देख अब सरकार ने भी पलटवार करने की अपनी तैयारी कर ली है।

इस बीच अब पक्ष और विपक्ष के आमने-सामने होने के कारण सदन के अंदर एक बार फिर हंगामा देखने को मिल सकता है। वहीं सरकार ने आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टियां जान बूझकर कर सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं। और बार-बार हमारी कोशिश करने के बाद भी अपनी मांगों से पीछे नहीं हट रहा है। बताया जा रहा है कि संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने पिछले दिनों विपक्षी पार्टियों से मुलाकात की, लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है।





ज्ञात हो की इस सत्र में दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में 107 घंटे में से महज 18 घंटे ही काम हुआ है। वहीं सरकारी सूत्रों के अनुसार पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के गतिरोध की वजह से मानसून सत्र में संसद के बाधित होने की वजह से करदाताओं के 133 करोड़ से ज्यादा रुपये बर्बाद हुए हैं।

लोकसभा में ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल, 2021 हो सकता है पेश
इस बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल, 2021 पेश करेंगी, जो न्याय वितरण प्रणाली को कारगर बनाने का काम करेगा। वहीं राज्यसभा में आज संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021 और अंतदेर्शीय पोत विधेयक, 2021 सहित महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी चर्चा होगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button